खुद पर हुई FIR की टेंशन भुला कर कंगना रानौत कर रही हैं भाई की शादी एन्जॉय, धूम-धड़ाके से मना रही हैं हर रस्म

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रानौत आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर हल्ला-बोला था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाली नशीली दवाओं का सेवन और नेपोटिज्म को लेकर आवाज़ उठाई थी. लेकिन उनकी यह आवाज़ उन्ही को महंगी पड़ती दिखी जब दो लोगों ने उनके खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट में याचिका दायर करवा दी. लेकिन इस बीच कंगना एक बार फिर से चर्चा का कारण बन चुकी हैं. इस बार उनके सुर्ख़ियों में छाने की वजह कोई बयान नहीं बल्कि एक्ट्रेस के भाई की शादी है.

शादी की तैयारीयों में व्यस्त हैं कंगना

हाल ही में एक्ट्रेस कंगना ने एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. विडियो में उनके साथ उनके भाई अक्षत नज़र आ रहे हैं जिनकी शादी की तैयारियों में इन दिनों कंगना काफी व्यस्त चल रही हैं. बता दें कि एफआईआर की चिंता भुला कर कंगना भाई अक्षत को विडियो में हल्दी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. विडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि, “भाई अक्षत की शादी के लिए हिमाचली रीति-रिवाजों को निभाया जा रहा है इसलिए सबसे पहले बधाई की रस्म की जा रही है इसके बाद परिवार की तरफ से इनविटेशन भेजने शुरू किए जाएंगे.”

पूरा परिवार है बेहद खुश

जानकारी के लिए बता दें कि कंगना समेत उनका पूरा परिवार अक्षत की शादी को लेकर काफी खुश और एक्साइटेड लग रहा है. कंगना रानौत ने रस्म के दौरान विडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज मेरे भाई अक्षत की बधाई रस्म है ये उसकी कुछ तस्वीरें हैं. बधाई हिमचल की एक परंपरा है जिसके अनुसार शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर भेजा जाता है. अक्षत की शादी इस नवंबर में हो रही है इसलिए आज से आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसे बधाई कहते हैं.” गौरतलब है कि खुशियों के इस माहौल में एक्ट्रेस कंगना काफी अच्छी लग रही हैं.

सांप्रदायिकता बढाने का लगा इल्जाम

दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री कंगना रानौत पर अपनी ट्वीट के कारण दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दर्ज की गई है. वहीँ कोर्ट ने याचिका के बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस को अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दायर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीँ अब कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुंबई पुलिस एक्शन में आ चुकी है.