कैटरीना कैफ़ की रोका सेरेमनी की बात हो रही है वायरल, जानिए क्यों एक्ट्रेस को अपने पापा से बात करना नही है पसंद?

बॉलीवुड जगत के एक्टर्स का सुर्खियों से हमेशा से गहरा नाता बना रहा है. वही बात अगर कैटरीना कैफ की की जाए तो इन दिनों कैटरीना कैफ का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता देखने को मिल रहा है. बता दें कि कैटरीना अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म में वे एक बार फिर से सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग रशिया में चल रही है. रूस में जाने से पहले कैटरीना का नाम काफी वायरल हुआ था इसका कारण उनकी रोका सेरिमनी की बात सामने आना था. अचानक से उनकी रोका सेरेमनी की बात सुनकर फैंस भी हैरत में पड़ गए थे.

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर जो फोटोज़ कैटरीना कैफ की वायरल हुई थी उनमें उनके मंगेतर के तौर पर विकी कौशल नजर आ रहे थे. खबरों की माने तो विकी कौशल संग कैटरीना की सेरेमनी महज एक अफवाह है. बताया जा रहा है कैटरीना का शूटिंग पर जाने से पहले इसी बात को लेकर विक्की के साथ झगड़ा भी हुआ था. बेशक अभी उनकी शादी के बारे में वह चुप्पी धार चुकी हैं. लेकिन उनके फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि उनकी शादी का तो पता नहीं फिर कब होगी या कब नहीं लेकिन आज के इस खास पोस्ट में हम आपको कैटरीना से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बता रहे हैं जिनसे शायद आप पहले से वाकिफ नहीं होंगे. तो आइए बताते हैं आपको कि आखिर कैटरीना कौन है और वह कहां से आई है.

बड़े परिवार में हुआ था जन्म

कैटरीना के जन्म की बात करें तो वह 16 जुलाई 1983 को इस धरती पर जन्म लेकर आई थी. उनका जन्म एक बेहद बड़े परिवार में हुआ था. पिता मोहम्मद कैफ और मां सुजैन के घर हांगकांग में पैदा होने वाली कैटरीना की तीन बड़ी बहने और तीन छोटी बहनें है. इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बड़ा भाई भी है. कैटरीना की मां ब्रिटेन से ताल्लुक रखती थी जबकि उनके पिता भारत से इसलिए उन्हें ब्रिटिश भारतीय मूल की अभिनेत्री और मॉडल कहा जाता है. कैटरीना की पढ़ाई लिखाई और ट्यूशन ज्यादातर घर पर ही हुई थी. होम स्कूलिंग के चलते उनकी मां और ट्यूशन टीचर सुने घर पर ही पढ़ाते थे. यानी कैट ने कॉरस्पॉडेंस कोर्स के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी की थी.

पिता से हमेशा से रही है नाराज

कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ़ असल में कश्मीरी हैं परंतु उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता हासिल है और वह वहीं के एक जाने-माने बिजनेसमैन भी हैं. वहीं उनकी मां की बात की जाए तो वह ब्रिटेन में वकील और सोशल वर्कर है साथ ही अपना एक चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रिलीज प्रोजेक्ट इंडिया’ चलाती हैं. यह ट्रस्ट खास तौर पर औरतों और बच्चों के लिए काम करता है. कैटरीना जब छोटी थी तो उनके मां-बाप का तलाक हो गया था. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया था कि उनके सगे भाई बहनों की पढ़ाई लिखाई और पालने की पूरी जिम्मेदारी उनकी मां ने ही निभाई है जबकि इस बारे में उनके पिता से उनको कोई सहयोग नहीं हासिल हुआ है. कैटरीना ने कहा कि जब भी वह अपने दोस्तों के पिता को देखती है तो वह सोचती है कि सब के पिता कितने अच्छे हैं जो अपने परिवार को सहारा देते हैं लेकिन हमारे पिता ऐसे बिल्कुल नहीं हैं.

कभी नहीं मिलती अपने पिता से

बता दें कि पिता के साथ नाराजगी के चलते कैटरीना उनसे कभी नहीं मिलती हैं. कैटरीना अपनी मां और बहनों के साथ काफी अच्छा बांड शेयर करती हैं. उन्हें मां के साथ कई देशों में साथ स्पॉट किया जा चुका है. मौजूदा समय में कैटरीना का पूरा परिवार लंदन में रहता है. करियर की बात करें तो कैटरीना केवल 14 साल की थी जब उन्होंने मॉडलिंग में कदम रख लिया था. इतनी कम उम्र में उन्होंने हवाई में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत लिया था और फिर कई विज्ञापन शूट किए थे. उन्होंने लंदन में मॉडलिंग के कई ऐड किए थे. फिर एक दिन एक फैशन शो में निर्माता के कैजाद गुस्ताख़ की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘बूम’ के लिए उन्हें कास्ट कर लिया. यह तेलुगू फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन फिल्म नए कैटरीना कैफ के बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए थे. इसके बाद उन्हें ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से बड़ा ब्रेक मिला था. बस फिर क्या था उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनकी फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी है.