बेहद फलदायी है हनुमान जी का ये रूप, सही दिशा में लगाने से सारे कष्ट हो जाते हैं दूर

हनुमान जी के भक्तों के लिए मंगलवार का दिन विशेष माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन महाबली हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जो कलयुग में भी धरती पर विराजमान हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे मन और पूरी भक्ति के साथ हनुमान जी की पूजा की जाए, तो वह बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे दुख और कष्ट दूर कर देते हैं।

हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वह अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनके सारे संकट को दूर करते हैं। मौजूदा समय में भी ऐसे बहुत से लोग हैं, जो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ ना कुछ उपाय अपनाते रहते हैं, ताकि जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकें। बता दें कि हनुमानजी के हर रूप को अलग-अलग समस्याओं के लिए पूजा जाता है।

वास्तु में हनुमान जी के हर रूप के लिए एक निश्चित दिशा का जिक्र किया गया है। अगर सही दिशा में हनुमान जी की तस्वीर को लगाया जाए, तो इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है। वास्तु के मुताबिक हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप के लिए भी एक निश्चित दिशा के बारे में बताया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं हनुमान हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा के फायदे और पंचमुखी हनुमान जी को लगाने की सही दिशा क्या है।

जानिए पंचमुखी हनुमान जी को लगाने के फायदे

ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा को बहुत चमत्कारी बताया गया है। पंचमुखी हनुमान जी के पांच मुख गरुड़ मुख, वराह मुख, नरसिंग मुख, हयग्रीव मुख और हनुमान मुख शामिल है। ऐसा माना जाता है कि अगर घर में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा लगाया जाए, तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है। इतना ही नहीं बल्कि हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति के सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं। आखिर हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा को लगाने का सही दिशा क्या है? चलिए आपको बताते हैं।

पंचमुखी हनुमान जी को लगाने की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना बहुत उत्तम माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को इस दिशा में लगाया जाए, तो इससे परिवार के सदस्यों पर उनकी कृपा बनी रहती है। यह भी कहा जाता है कि हनुमान जी की प्रतिमा घर में लगाने से घर का वास्तु दोष भी खत्म हो जाता है। व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और व्यक्ति के मनोबल में भी वृद्धि होती है।

दूर रहती हैं नकारात्मक शक्तियां

अगर आप अपने घर में पंचमुखी हनुमान जी की फोटो लगाते हैं, तो इससे घर की सारी नकारात्मक शक्तियां भी नष्ट हो जाती हैं। व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है और किसी भी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाने से मंगल, शनि, पितृ और भूतादि दोष भी खत्म हो जाता है। अगर आप हनुमान जी की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाते हैं, तो इससे मंगल दोष से बचा जा सकता है परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हनुमान जी की लाल प्रतिमा ही हमेशा लगाना चाहिए।