KGF 2: बिहार के 60 साल पुराने थिएटर में पहली बार चला सुबह 6 का शो, एक हॉल के अंदर 1000 लोग, खड़े होकर देखने को राजी

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म “केजीएफ: चैप्टर 2” (KGF Chapter 2) का लोगों को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था लेकिन आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हो गया। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इस फिल्म का क्रेज भी दर्शकों में देखने को मिल रहा है।

बता दें कि 2018 में कन्नड़ हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज हुई फिल्म “केजीएफ” ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और करोड़ों रुपए का व्यापार किया था। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी लेकिन अब “केजीएफ: चैप्टर 2” ने भी तहलका मचाया हुआ है।

“केजीएफ चैप्टर 2” फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रॉकिंग स्टार यश को “रॉकी भाई” के रोल में देखना अपने आप में लोगों के लिए एक थिएटर एक्सपीरियंस बन चुका है। केजीएफ चैप्टर 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसकी बहुत सी कहानियां सामने आ चुकी हैं। इन्हें सुनकर आप सुपरस्टार यश के लिए लोगों का प्यार समझ सकते हैं।

जब केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। जोरदार एक्शन्स और डायलॉग्स से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर खूब ट्रेंड भी करने लगा। अब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसी बीच फिल्म का बिहार में भी क्रेज देखने को मिल रहा है। जी हां, बिहार में एक 60 साल पुराने थिएटर में तो यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने जैसे अलग ही जान फूंक दी हो।

दरअसल, सोशल मीडिया पर बिहार के इस थिएटर की कहानी सामने आई है, जो यह बयां कर रही है कि केजीएफ जैसी बड़ी मसाला फिल्मों का असल में मतलब क्या है। बिहार के पूर्णिया में रूपबनी सिनेमा हॉल है। इस थिएटर की शुरुआत 1960 में हुई थी लेकिन अपने 60 साल से भी ज्यादा के इतिहास में ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस थिएटर में पहली बार सुबह 6 बजे का शो चला है।

बात यहीं पर खत्म नहीं होती बल्कि एक जाने-माने जर्नलिस्ट ने ट्विटर पर यह बताया है कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र में यह अकेला सुबह 6 बजे का शो है लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 का क्रेज यहां पर भी खत्म नहीं होता है। रूपबनी सिनेमा का यह 6 बजे का शो भी सोल्ड आउट चला है यानी इसके सारे टिकट बिक गए थे। बिहार से ही एक और थिएटर का वाकया सामने आया है, जहां पर लोगों की भारी डिमांड पर दिन में 12:00 बजे का शो आधे घंटे पहले 11:30 बजे पर शुरू किया गया।

थिएटर के मालिक ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि लोग खड़े होकर फिल्म देखने को राजी हैं, जहां 1000 लोग थिएटर के अंदर हैं। वहीं 500 लोग बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं कि किसी तरह शो में उन्हें भी एंट्री मिल जाए। अब जरा आप ही सोच कर देखिए कि यश और केजीएफ चैप्टर 2 का क्रेज किस लेवल तक पहुंचता जा रहा है। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो केजीएफ चैप्टर 2 एडवांस बुकिंग के मामले में बाहुबली 2 जैसी बड़ी फिल्म को भी पछाड़ चुकी है।