मिथुन दा और श्रीदेवी ने गुपचुप कर ली थी शादी, इस वजह से टूटा था दोनों का रिश्ता

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है। मिथुन दा अपने शानदार अभिनय और एक अलग डांस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती यानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के “डिस्को डांसर” की उम्र 71 साल की हो चुकी है। शायद ही आपको इस बात का पता होगा कि मिथुन दा का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है और फिल्मों में कदम रखने से पहले मिथुन चक्रवर्ती एक नक्सली हुआ करते थे। एक हादसे में उनके भाई की जान चली गई थी, जिसके पश्चात मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को नक्सली आंदोलन से अलग कर दिया था।

मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में फिल्मों में अपना कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “मृगया” से की थी और इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और लोग उनके अभिनय की आज भी तारीफ करते हैं। मिथुन दा का फिल्मी करियर बेहद सफल रहा। वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेहनत के बलबूते इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने में सफल रहे।

मिथुन चक्रवर्ती हमेशा से ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहे हैं परंतु यह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहे हैं। जब मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनका निजी जीवन काफी उथल-पुथल भरा साबित हुआ। फिल्मों में कदम रखने के बाद मिथुन चक्रवर्ती का नाम रंजीता, योगिता बाली, सारिका और कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती का रिश्ता श्रीदेवी के साथ शादी तक पहुंच गया। ऐसा भी बताया जाता है कि इन दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी। आज हम आपको मिथुन दा और श्रीदेवी की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं।

80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेताओं में मिथुन चक्रवर्ती का नाम सबसे ऊपर आता है। एक समय पहले इंडस्ट्री में मिथुन और श्रीदेवी के बारे में कई किस्से मशहूर हुआ करते थे। उस समय के दौरान यह दोनों ही टॉप सितारों की लिस्ट में शुमार थे। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती ने श्रीदेवी के खातिर अपनी पत्नी योगिता बाली को भी धोखा दे दिया था। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1979 में योगिता बाली से विवाह किया था। मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी पहली बार साल 1984 में आई फिल्म “जाग उठा इंसान” में एक साथ नजर आए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के साथ इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और इन दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में छाने लगी थीं।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा भी बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने गुपचुप शादी रचाई थी और इनका यह रिश्ता लगभग 3 वर्षों तक चला था। वैसे इन दोनों की शादी के बारे में कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है और ना ही कभी शादी की बात को उन्होंने स्वीकार किया था। आपको बता दें कि विकिपीडिया के पेज पर इन दोनों के पति-पत्नी होने की बात को ही लोगों ने हमेशा सच माना है। ऐसा कहा जाता है कि जब मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की शादी की खबर योगिता को लगी तो उन्होंने खुदकुशी करने का भी प्रयत्न किया था। योगिता बाली ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि “मैं मिथुन को उनकी दूसरी पत्नी के साथ स्वीकार करने के लिए भी तैयार हूं।” लेकिन मिथुन और श्रीदेवी का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया।

मिथुन चक्रवर्ती कभी नहीं चाहते थे कि उनका घर टूटे और ना ही वह अपनी पत्नी योगिता को तलाक देना चाहते थे। मिथुन चक्रवर्ती ने अपना टूटता घर बचाने के लिए अभिनेत्री श्रीदेवी से अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया था। साल 1988 में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। जब योगिता बाली ने तीसरे बच्चे नमाशी को जन्म दिया तो उनकी जिंदगी में सब कुछ साधारण होने लगा। वहीं दूसरी तरफ श्रीदेवी जब मिथुन चक्रवर्ती से अलग हुईं तो बाद में बोनी कपूर के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में छाने लगी थी।