फिल्म “आशिकी” से रातों-रात स्टार बन गई थीं अनु अग्रवाल, एक हादसे ने कर दिया करियर बर्बाद

90 के दशक में कई बेहतरीन अभिनेत्रियां रही हैं। उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री अनु अग्रवाल हैं। जी हां, जिन्होंने 90 के दशक में सुपरहिट फिल्म “आशिकी” से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज अनु अग्रवाल को लगभग सभी लोग भुला चुके हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अनु अग्रवाल फिल्म आशिकी से रातों-रात स्टार बन गई थीं। आपको बता दें कि 11 जनवरी 1969 को दिल्ली में अनु अग्रवाल का जन्म हुआ था। आज हम आपको इनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

अनु अग्रवाल ने अपनी पहली ही फिल्म से अच्छी खासी सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म से हर कोई अनु अग्रवाल को जानने लगा था परंतु अब धीरे-धीरे सारी दुनिया इनको भुला रही है। शोहरत की बुलंदी से गुमनामी तक का उनका सफर बेहद दर्दनाक रहा है। आपको बता दें कि अनु अग्रवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी की पढ़ाई की है। जब यह पढ़ाई करती थीं तो उसी दौरान उन्हें महेश भट्ट ने अपनी फिल्म आशिकी में पहली बार काम करने का मौका दिया था। अनु अग्रवाल सिर्फ 21 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में आ गई थीं। अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात मशहूर हो गईं। अनु अग्रवाल ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में अनु अग्रवाल का अंदाज काफी बोल्ड था और दर्शकों को अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से आकर्षित करने में यह सफल भी रही थीं।

अनु अग्रवाल ने अपनी फिल्म “आशिकी” से लोगों को प्यार करने का एक नया अंदाज सिखाया था। आज भी उस फिल्म के गीत लोग सुनते हैं तो यादों में खो जाते हैं। भले ही आपको फिल्म आशिकी के गाने याद होंगें परंतु शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिनको इस फिल्म की अभिनेत्री अनु अग्रवाल याद होगी। अनु अग्रवाल को अपनी पहली ही फिल्म से नेम और फेम दोनों ही मिली। इस फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल में अभिनेता राहुल रॉय नजर आए थे।

अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी लोगों को अपना मुरीद बना लिया था लेकिन फिल्म आशिकी से मिले स्टारडम को वह बहुत दिनों तक कायम नहीं रख पाईं और उसके बाद उनकी एक के बाद एक फिल्में जैसे गजब तमाशा, खलनायिका, किंग अंकल, कन्यादान और रिटर्न टू ज्वेलथीफ बुरी तरह से फ्लॉप साबित रही थी। आपको बता दें कि अनु अग्रवाल की आखरी फिल्म रिटर्न ऑफ ज्वेलथीफ थी। इस फिल्म में उनके साथ देव आनंद और धर्मेंद्र नजर आए थे लेकिन वर्ष 1999 में अनु अग्रवाल के साथ एक भयानक दुर्घटना हो गई थी, जिसकी वजह से अभिनेत्री कोमा में चली गई थीं।

अनु अग्रवाल को करीब 1 महीने तक होश नहीं आया था। जब उनको 29 दिनों के बाद कोमा में रहने के बाद होश आया तो वह सब कुछ भूल चुकी थीं। यहां तक कि वह खुद को भी पहचान नहीं पा रही थीं। करीब 3 साल तक अनु अग्रवाल का इलाज चला। इस हादसे की वजह से बाद में उनकी याददाश्त वापस आ गई लेकिन नॉर्मल होने तक वह फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हो चुकी थीं। इतना समय गुजर जाने के बाद अब अनु अग्रवाल के लुक में काफी परिवर्तन आ चुका है। इनको पहचानना काफी मुश्किल है।

अनु अग्रवाल के साथ हुए इस हादसे के बाद यह फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूर हो गईं। आपको बता दें कि अनु अग्रवाल अब एक फाउंडेशन चला रही है, जिसका नाम “अनु अग्रवाल फाउंडेशन” है। यह मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले निर्धन बच्चों को फ्री में योगा सिखाती हैं। जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनु अग्रवाल के लुक में पहले से काफी बदलाव आ चुका है। इनकी तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि यह वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्म “आशिकी” में काम किया था।