दुनिया के सामने अनोखे प्यार की मिसाल दे कर अलग हो गए लक्ष्मी अग्रवाल और आलोक दीक्षित, आखिर क्यों?

दीपिका पादुकोण की इस साली आई फिल्म ‘छपाक’ को लेकर वह काफी चर्चित रही हैं. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था जोकि जनवरी महीने में सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई थी. ख़ास बात यह है कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित थी. यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अगरवाल की जिंदगी को दर्शाती है. इसमें दीपिया पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया था. यदि आप लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से वाकिफ नहीं हैं तो फिल्म देखने के बाद जान ही जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया को प्यार की अनोखी मिसाल देने वाले लक्ष्मी अग्रवाल और उनके पति अलोक दीक्षित अब साथ नहीं हैं? जी हाँ, यह बिलकुल सच है, आईये जानते हैं आखिर इसके पीछे का कारण क्या है.

एक आदमी ने बदली पूरी जिंदगी

लक्ष्मी अग्रवाल को अपनी जीवन संगिनी बनाने वाले अलोक दीक्षित अब उनके साथ नहीं हैं. दोनों की शादी का रिश्ता टूट चूका है. इनकी एक बेटी भी है जिस नाम पीहू है. बता दें कि लक्ष्मी का जन्म 1 जून 1990 को हुआ था. वह मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुई थी और बचपन से ही गायक बनना चाहती थीं. परन्तु उनका जीवन 15 साल की उम्र में पूरी तरह से बदल गया. दरअसल इतनी कम उम्र में एक 32 वर्षीय युवक की नज़र लक्ष्मी पर पड़ी और उसने लक्ष्मी को शादी करने का ऑफर दिया. परंतु लक्ष्मी ने शादी करने से इनकार कर दिया तो वह युवक उस पर भड़क गया और बदला लेने के लिए उसने लक्ष्मी के चेहरे पर एसिड अटैक करवा दिया. इस अटैक ने लक्ष्मी की जिंदगी को एकदम से बदल कर रख दिया था. उनके अपने उनसे दूर होने लग गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 2006 में पीआईएल डाल कर सुप्रीम कोर्ट से एसिड को बैन करने की मांग की.

लिव-इन में रहती थी आलोक के साथ

आपकी जानकरी के लिए आपको बता दें कि लक्ष्मी को यूएस फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा द्वारा साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान पुरुस्कार दिया गया था. इस बीच उनकी मुलाकात “स्टॉप एसिड अटैक्स” कैंपेन चलाने वाले आलोक दीक्षित से हुई. दरअसल आलोक पत्रकार थे लेकिन बाद में उन्होंने वह काम छोड़ कर एसिड पीड़ित महिलाओं के लिए मुहीम चलाना शुरू कर दिया. लक्ष्मी और आलोक ने मिलकर एसिड की लड़ाई लड़ी थी. इस बीच दोनों एक दूसरे को अपना दिल हार बैठे और दोनों ने लिव-इन में रहने का फैसला ले लिया था. दोनों की शादी नहीं हुई लेकिन उनकी एक बेटी है जिसका नाम पीहू है.

सिंगल मदर हैं लक्ष्मी

पीहू के जन्म के कुछ समय बाद ही लक्ष्मी और आलोक ने अलग होने का फैसला ले लिया था. अब लक्ष्मी एक सिंगल मदर लाइफ जी रही हैं. जब लक्ष्मी से आलोक का साथ छोड़ने का कारण पुछा गया तो उन्होंने बताया कि वह आलोक के साथ काफी सालों से केवल लिव-इन में रहती आई थीं. लेकिन जब आलोक को लगा कि अब लक्ष्मी को छोड़ कर आगे बढ़ जाना चाहिए तो वह उन्हें छोड़ कर चले गए. बता दें कि आलोक और लक्ष्मी के प्यार की मिसाल कईं लोग देते आए हैं क्यूंकि खराब चेहरा होने के बावजूद भी आलोक लक्ष्मी के साथ हमेशा खड़े रहते थे. ऐसे में अब उनका लक्ष्मी का हाथ छोड़ना लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा.