स्कूल में टीचर ना होने पर पत्नी से दिलवाई मुफ़्त शिक्षा, अब इस IAS अफ्सर को PMO से आया बुलावा

देवभूमि कहलाए जाने वाले उत्तराखंड के जिम्मेदार व काबिल IAS अफसरों में मंगेश घिल्डियाल का नाम भी शामिल है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएमओ यानि कैबिनेट नियुक्ति समिति ने मंगेश घिल्डियाल को अहम पद पर नियुक्ति दे दी है. जी हाँ, अब इस जांबाज़ ऑफिसर को पीएमओ ने सेक्रेटरी पद पर कार्यरत कर दिया है. मंगेश अब एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिन्होंने बीते कुछ दिनों में लगातार कईं सुर्खियां बटोरी हैं. उनके चर्चा में रहने का कारण उनका भेष बदलकर निरिक्षण पर जाना है.

दरअसल वह एक समय में रुद्रप्रयाग के डीएम रहे हैं. ऐसे में वह निरिक्षण के समय अक्सर अपना भेष बदल कर ही निकला करते थे, जिससे हर कोई हैरान रह जाया करता था. उनके कुछ भेष ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों की पोल खोली है. उनके नाम से ही कईं लोगों की टांगे कांपने लग जाती हैं. इस जांबाज़ ऑफिसर ने अपनी जिंदगी में लोगों का सम्मान और प्यार खूब हासिल किया है.

पत्नी से दिलवाई मुफ्त शिक्षा

मंगेश घिल्डियाल ऐसे शख्सियत हैउन, जो हमेशा लोगों की मदद के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आते हैं. इस मामले में उनकी धर्मंपत्नी भी कम नहीं है. वह भी ऐसा कोई मौका नहीं छोडती जिससे किसी गरीब व्यक्ति का भला हो. दोनों पति-पत्नी का वनिस्वार्थ सेवा-भाव ही उन्हें अपने आप में खास बनाता है. बता दें कि रुद्रप्रयाग में रहने के दौरान जब मंगेश राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज निरिक्षण के लिए पहुंचे थे तो उन्हें मालूम हुआ कि वहां साइंस टीचर उपलब्ध नहीं है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई का काफी नुक्सान हो रहा है.

ऐसे में उन्होंने यह पूरी बात घर जा कर अपनी पत्नी उषा को बताई. उन्होंने उषा को कहा कि जब तक उस स्कूल में कोई साइंस शिक्षक नहीं आता, तब तक वह सब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाएंगी. ऐसे में उषा ने पति की बात सुन कर तुरंत हामी भर दी और सब बच्चों को बिलकुल मुफ्त साइंस पढ़ाई.

प्रधानमंत्री हुए मुरीद

पहाड़ी-मिट्टी में जन्मे-पले आईएएस ऑफिसर मंगेश घिल्डियाल की आज तक जहाँ भी पोस्टिंग हुई है, उन्होंने अपने काम और अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया है. किसी को भी मदद की आवश्यकता हो, मंगेश हमेशा आगे आ जाते हैं. खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगेश घिल्डियाल के शुक्रगुजार हैं और उनकी कईं बार तारीफ भी कर चुके हैं. कुछ समय पहले ही मंगेश घिल्डियाल ने मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुननिर्माण पूरा करवाया था. ऐसे में वह चाह कर भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे.

पीएमओ ने दी अहम जिम्मेदारी

आईएएस एक ऐसे ऑफिसर हैं जो 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने बहुत कम समय में ऊंचाई की बुलंदियों को छू लिया है. शायद यही कारण है जो आज उत्तराखंड उनपर गर्व महसूस करता है. हाल ही में मंगेश घिल्डियाल को PMO का बुलावा आया था और उन्हें सेक्रेटरी के पद पर तैनात कर दिया गया है. ऐसे में अब वह इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाते नज़र आएंगे.