IPL में मैच से ज्यादा स्टेडियम में बैठे इस लड़के पर थी सभी की निगाहें ,कौन है ये जानकर चौंक जाएंगे आप भी
हम सभी जानते है जैसा की इन दिनों आईपीएल (IPL) मैच का दौर शुरू हो चुका है. भारत में वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल देखना लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं. बीते दिन स्टेडियम में दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच चल रहा था. इस मैच को देखने के लिए भारी मात्रा में ऑडियंस स्टेडियम पहुंची थी. इतना ही नहीं बल्कि इस मैच को देखने के लिए आईपीएल स्टेडियम में कईं बड़ी हस्तियाँ भी मौजूद थी. रोमांच से भरे हुए आईपीएल मैचों को देखने के लिए स्टेडियम में बहुत संख्या में लोग तो आते ही है |
इसके अलावा बॉलीवुड की बहुत सी दिग्गज हस्तियां भी स्टेडियम में पहुंचती हैं. जहाँ बॉलीवुड के किंग खान अपने परिवार के लोगों के साथ अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की हौसला अफजाई करने के स्टेडियम में पहुंचते है. वहीँ दूसरे स्टार्स अपने मनपसंद क्रिकेटरों की हौसला अफजाई करने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैं.
कुछ दिनों पहले दिल्ली और राजस्थान के बीच में आईपीएल मैच खेला गया था. इस मैच को देखने बॉलीवुड और राजनीति जगत की बहुत सी हस्तियाँ पहुंची थी, लेकिन मैच के दौरान स्टेडियम में एक ऐसा शख्स मौजूद था जिसको स्टेडियम में मौजूद हर व्यक्ति तो देख ही रहा था, जिसके कारण लोग मैच से ध्यान हटा कर उसी को देखने में व्यस्त थे. चलिए जानते हैं आखिर इतनी भीड़ में ये अकेला centre of attraction कौन था-
आईपीएल के भरे हुए स्टेडियम में सबकी नज़रें आकर्षित करने वाला यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि ललित मोदी का बेटा है. ललित मोदी का नाम तो आप सबने सुना ही होगा. एक समय में आईपीएल के दौरान ललित मोदी करोड़ों रुपए का स्कैम कर चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आईपीएल में एक जमाने में क्रिकेट की दुनिया में ललित कुमार मोदी की तूती बोलती थी. परन्तु करोड़ों रुपए निघलने के बाद ललित मोदी ग्लैमर और लाइमलाइट से दूर होते हुए गुमनामी के अँधेरे में गुम हो गए. ऐसे में उनके बेटे रुचिर मोदी का आईपीएल मैच में शिरकत करना सच में आश्चर्यजनक था.
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देश से फरार चल रहे ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी भी राजस्थान रॉयल्स का पहला होम मैच देखने सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे थे. इतना ही नहीं बल्कि आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि पिछले साल रुचिर मोदी क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव में खड़े हुए थे. परन्तु, इस चुनाव में रुचिर को कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी द्वारा मूंह की खानी पड़ी थी. और एक बड़ी शिकश्त मिलने के बाद रुचिर ने आईपीएल से दूरी बना ली थी. गौरतलब है कि अब रुचिर मोदी अभी अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी मुंबई के ‘अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे’ के स्टूडेंट हैं. आईपीएल नाइट पार्टीज में नजर आते रहे हैं इसके अलावा रुचिर सिद्धार्थ माल्या के दोस्त भी हैं. ललित मोदी हालांकि बिजनेस में उन्हें पहले ही लॉन्च कर चुके हैं. वो मोदी वैंचर नाम से एक कंपनी के मालिक हैं. जिसकी सालाना कमाई करोड़ों में हैं. रुचिर मुंबई की एक पॉश कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा में रहते हैं. उनके पास कई सिक्योरिटी गार्ड हैं. जो बॉलीवुड अभिनेता रॉनित रॉय की कंपनी के हैं.
रुचिर इससे पहले 2014 में विदेश में रहते थे. इसी बीच ललित मोदी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. परंतु इसके बाद बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित कर दिया. फिलहाल ललित मोदी देश से फरार हैं. पिता के बात रुचिर को गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक बनाया गया.
सिगरेट बनाने वाली यह कंपनी 18 करोड़ की कीमत वाले के के मोदी ग्रुप का हिस्सा है. इस कंपनी का सालाना टर्नओवर करीबन 4400 करोड़ रुपए है. पिछले साल रुचित पर अलवर में अवैध रूप से जमीन खरीदने के आरोप लगे थे. ऐसे में रुचिर को आईपीएल स्टेडियम में देखना सबके लिए हैरानीजनक बात थी.