जानिए कौन है सचिन तिवारी जो सुशांत की बायोपिक में निभाएंगे लीड किरदार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब एक महीने से ज़्यादा हो चुका है। अब खबरें आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से प्रेरित एक फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का नाम ‘सुसाइड या मर्डर: एक स्टार खो गया’ दिया गया है। इस पिल्म में लीड रोल के लिए सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल सचिन तिवारी को कास्ट किया गया है। दिखने में हू-ब-हू सुशांत जैसे दिखने वाले सचिन तिवारी की ये फिल्म होगी। चलिए जानतें हैं कौन है सचिन तिवारी जो निभाएंगे सुशांत का किरदार।

कौन है सचिन तिवारी?-
सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर सचिन तिवारी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही थी। कारण था कि वे सुशांत जैसे दिखते हैं। सचिन तिवारी का जन्म यूपी के रायबरेली जिले के एक छोटे से गांव देवानंदपुर में हुआ था। उनका पढ़ाई-लिखाई में कुछ खास रुझान नहीं था इसीलिए 12वीं पास करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। उनके बचपन से ही खेलना-कूदना बहुत पसंद था। वह बैडमिंटन और क्रिकेट खेलते हैं। लखनऊ में सचिन ने 6 महीने तक नॉर्दन रेलवे क्रिकेट अकैडमी में क्रिकेट खेला है और कई जगह ट्रायल भी दिए थे। इसके अलावा सचिन कुछ दिन मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग ले चुके हैं।

स्पोर्ट्स के साथ साथ सचिन को एक्टिंग का बहुत शौक है। इसीलिए वो बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री भी किया करते थे। उनके पिता ने उनको लखनऊ में एक्टिंग क्लास के लिए भी भेजा था लेकिन सचिन तिवारी ने महज़ 15 दिन बाद क्लासेज़ लेना बंद कर दिया।

टिकटॉक पर थी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग-

सचिन तिवारी टिकटॉक पर खासा एक्टिव रहते थे। सुशांत के हमशक्ल होने के कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी थी। सचिन के 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे।

‘सुशांत सर जैसा कोई नहीं हो सकता’
सचिन का कहना है कि भले ही वह सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से प्रेरित फिल्म में लीड रोल निभा रहे हों लेकिन उनके जैसा जीनियस कोई नहीं हो सकता। पहले सचिन इस फिल्म को लेकर नर्वस थे लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स का प्यार मिलने पर उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला किया।

इंस्टाग्राम पर मिला प्रड्यूसर का मेसेज

सचिन ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘सूइसाइड या मर्डर’ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें इंस्टाग्राम पर प्रोड्यूसर का मेसेज आया  था। और उन्होंने सीधे सचिन को ऑडिशन के लिए दिल्ली बुला लिया। ऑडिशन के बाद उन्हें इस फिल्म में लीड रोल ऑफर किया गया।
बता दें कि इस फिल्म का निर्माण विजय शेखर गुप्ता कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘सूइसाइड या मर्डर’ की शूटिंग सितंबर से शुरू हो सकती है। फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म की शूटिंग पंजाब और मुंबई में होगी।

प्रोडक्शन हाउस ने सचिन तस्वीर की एक तस्वीर जारी की है और उनको इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूज़ करते हुए आउटसाइडर लिखा गया है। क्योंकि सुशांत भी एक आउटसाइडर हीरो के तौर पर जाने जाते थे जिसकी वजह से वो कई बार निशाने पर भी रहे हैं।