तब्बू की तरह उनकी बहन को कभी नहीं मिली सक्सेस, एक समय में रही हैं दारा सिंह की बहु, अब बिता रही है ऐसी लाइफ

हिन्दी सिनेमा जगत की फिल्मों में अपनी लाइफ बनाना काफी कठिन होता है. बेशक आपके संबंध यहाँ बड़े बड़े लोगों से हो या आपका पूरा फिल्मी बैकग्राउन्ड ही रहा हो, आपको किसी बड़ी फिल्म में काम भी मिल तो सकता है, लेकिन फिर भी लास्ट निर्णय आपको देखने वाले दर्शकों के हाथ में ही रहता है. वहीं यदि उन्हें आपका काम पसंद आ जाएगा तो ही वे आपको सुपर स्टार बना देंगे, नहीं तो आप फिल्म जगत से गायब ही हो जाओगे. ऐसा कई लोगों के साथ हुआ है. आपको बता दें कि फराह नाज़ भी एक ऐसी ही फिल्म एक्ट्रेस थी जिसे कई फिल्मों में काम करने के बाद भी वह सक्सेस और फ़ेम नहीं मिल पाया जिसकी उन्हें आशा थी. और वह फिर गुमनाम हो गई.

दरअसल फराह नाज़ बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन हैं. लेकिन उन्हें अपनी बहन जैसी सक्सेस बॉलीवुड में नहीं मिल सकी फराह ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्में बनाई, इसमें यतीम, फासले, काला बाज़ार और हलचल जैसी फ़िल्में आती हैं. दरअसल उन्होंने अपने फिल्मी लाइफ की शुरुआत यश कैम्प की फिल्म ‘फासले’ से साल 1985 में कर दी थी. वहीं वे आदित्य पंचोली के साथ 1990 में आई एक फिल्म ‘वीरू दादा’ में भी नजर आई थी.

हालाँकि इतनी फिल्में बनाने के बाद भी फराह नाज़ हिन्दी सिनेमा के गलियारों में कहीं गुम सी हो गई. दरअसल आज भी उन्हें एक बड़ा एक वर्ग नहीं पहचान पाता है. बता दें कि फराह का रिश्ता बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर दारा सिंह से भी रहा है. दरअसल अभिनेत्री ने 1996 में दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह से शादी की थी. इस शादी से दोनों को एक बेटा फतेह रंधवा प्राप्त हुआ. लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और दारा सिंह की बहू बिंदु से 2002 में तलाक लेकर अलग हो गई.

बता दें कि बिंदु से तलाक लेने के एक साल बाद ही फराह नाज़ ने अभिनेता सुमित सहगल शादी कर ली. दरअसल यह शादी 2003 में हुई थी. फराह को 2019 में एक फिल्म की स्क्रीनिंग के समय देखा गया पर उनका लुक इतना ज्यादा बदल गया था कि वह पहचान में ही नहीं आई थी.


कहते है कि एक्ट्रेस गुस्से वाली है. और एक बार वह ‘कसम वर्दी की’ फिल्म के सेट्स पर चंकी पांडे से उलझ गई. अभिनेता के साथ उनका काफी लड़ाई हुई. इस समय वे चंकी पर हावी थी. दरअसल उन्होंने तो झगड़े के मामले में उन्हें लाने वाले यश चोपड़ा की पत्नी पामेला को भी नहीं बक्शा था.

वह उनसे भी लड़ी हुई है. हालाँकि फिलहाल फराह नाज़ फिल्मी जगत से काफी दूर हो गई हैं वे अपने हस्फैंड और बच्चों के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. उन्हें हिन्दी सिनेमा में सक्सेस नहीं मिल पाई जिसके चलते आज वह गुमनाम एक्ट्रेस है.