बीवी गौरी पाने के लिए शाहरुख़ ने किया था 5 साल तक हिंदू होने का नाटक, जानिए कैसी थी इनकी लव स्टोरी

बॉलीवुड के सबसे खुशहाल और पॉपुलर शादीशुदा कपल की बात करी जाए तो इसमें शाहरुख़ खान और गौरी खान का नाम सबसे पहले आता हैं. शाहरुख़ और गौरी की जोड़ी बेहद प्यारी हैं. इन दोनों को एक दुसरे के साथ पुरे 27 साल हो चुके हैं. शाहरुख़ का इतना अधिक नाम होने के बाद भी उन्होंने आज तक अपनी पत्नी गौरी खान को नहीं छोड़ा हैं. वैसे छोड़ते भी क्यों? उन्होंने गौरी को पाने के लिए इतने अधिक पापड़ बेले हैं कि उनका हिसाब नहीं हैं.

आप लोगो ने फिल्मों में तो शाहरुख़ खान की कई लव स्टोरी देखी होगी. शाहरुख़ एक रोमांटिक हीरो के रूप में फेमस हैं. इस वजह से लड़कियों के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. उनकी सभी रोमांटिक फ़िल्में हिट जरूर होती हैं. हालाँकि आज के इस आर्टिकल में हम शाहरुख़ की कोई फिल्मी लव स्टोरी नहीं बल्कि उनकी रियल लाइफ से जुड़ी एक लव स्टोरी बताने जा रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर शाहरुख़ के एक फेन क्लब ने शाहरुख़ और गौरी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में शाहरुख़ अपनी वाइफ गौरी खान को बाहों में जकड़े हुए हैं. ये तस्वीर लखनऊ की बताई जा रही हैं. इस तस्वीर के जरिए लोगो के मन में इन दोनों की लव स्टोरी जानने की जिज्ञासा भी उत्पन्न हुई. ऐसे में आज हम इसी लव स्टोरी पर एक नज़र डालेंगे.

शाहरुख़ और गौरी का प्यार बहुत पुराना हैं जो उनके स्कूल के दिनों से चला आ रहा हैं. इन दोनों का लव अफेयर कई सालों तक चलता रहा, तब जाकर दोनों ने अपने घर वालो को इसकी जानकारी दी. हालाँकि दोनों के शादी करने में भी कई अड़चने आई. चुकी शाहरुख़ एक मुस्लिम समुदाय के थे इसलिए गौरी के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.

शाहरुख़ और गौरी की मुलाकात साल 1984 में एक दुसरे से एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. इस दौरान शाहरुख़ केवल 18 वर्ष के थे. पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. हालाँकि अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए दोनों ने कई पापड़ बेले. शाहरुख़ गौरी के माता पिता को इम्प्रेस करना चाहते थे. चुकी उन्हें मुस्लिम दामाद नहीं चाहिए था इसलिए वे 5 साल तक हिन्दू लड़का होने का नाटक करते रहे. यहाँ तक कि शाहरुख़ ने उनके सामने अपना नाम भी बदल लिया था. फिर बाद में जब गौरी के माता पिता को शाहरुख़ पसंद आने लगे तो उन्होंने अपने मुस्लिम होने की बात सबको बताई. आखिर गौरी के घर वाले जैसे तैसे शादी को राजी हुए और दोनों 25 अक्टूबर 1991 को एक दुसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

शाहरुख़ अक्सर कहते हैं कि वे गौरी से इतनी मोहब्बत इसलिए करते हैं कि वो काफी इमानदार हैं और उनका अच्छे से ख्याल भी रखती हैं. शाहरुख़ और गौरी की आजतक एक दुसरे के साथ अच्छी पटती हैं. वे दोनों आपस में बेहद खुश हैं. फेंस की बात करे तो उन्हें भी शाहरुख़ और गौरी की जोड़ी खूब लुभाती हैं. वे अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ में इंटरेस्ट लेते रहते हैं.