सत्यनारायण की कथा करवाने से पहले घर में जरूर कर ले ये 3 काम

दोस्तों ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर में सत्यनारायण कथा करवाई जाती हैं वो घर पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता हैं. सत्यनारायण कथा करवाने से घर की जितनी भी नेगेटिव एनर्जी रहती हैं वो बाहर चली जाती हैं. इतना ही नहीं इस सत्यनारायण कथा के प्रभाव से आपके परिवार और घर में आ रही परेशानियाँ भी ख़त्म हो जाती हैं. ये कथा आपके घर को दुश्मनों की बुरी नज़र से भी बचाती हैं. इसे कराने से घर के सभी सदस्यों का भाग्य भी प्रबल होता हैं. बस यही वजह हैं कि हमें अपने घर में हर तीन चार महीने में एक बार सत्यनारायण कथा करवा लेना चाहिए.

जब भी घर में सत्यनारायण की कथा करवाई जाती हैं तो हम पहले से उसकी तैयारियां शुरू कर देते हैं. आमतौर पर ये तैयारियां उस सत्यनारायण कथा में उपयोग में आने वाली सामग्रियों को लेकर होती हैं. लेकिन इन तैयारियों के अतिरिक्त कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो आपके इस कथा के पहले निपटा लेने चाहिए. यदि आप इन विशेष कामो को सत्यनारायण कथा के पहले कर लेते हैं तो आपको इस कथा को करवाने का 100 प्रतिसत लाभ मिलता हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे काम…

1. घर की साफ़ सफाई: सत्यनारायण कथा के जरिए आप एक तरह से भगवान को अपने घर आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसे में जब भगवान आपके घर आए तो उसका साफ़ सुथरा होना बेहद आवश्यक हैं. आमतौर पर लोग सिर्फ उसी कमरे की सफाई कर लेते हैं जहाँ वे सत्यनारायण की कथा कराने वाले हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस स्थिति में आपके पुरे घर का साफ़ सुथरा होना बेहद आवश्यक हैं. घर में कहीं भी धुल मिट्टी नहीं जमा होनी चाहिए. साथ ही मकड़ी के जाले भी नहीं होने चाहिए. यदि आपके घर में कोई कूड़ा रखा हुआ हैं तो उसे भी कथा के पहले बाहर फेक दे. इस तरह आपके घर में भगवान के प्रवेश करने के चांस बढ़ जाएंगे.

2. भोजन की व्यवस्था: सत्यनारायण कथा में कई लोग सिर्फ सिंपल प्रसादी से काम चला लेते हैं. लेकिन यदि आप इस दौरान अपना दिल बड़ा कर बेहतरीन भोजन बनाएंगे और भगवान के बाद पंडित जी को भी वे खिलाएंगे तो आपके घर बरकत हमेशा बनी रहेगी. सत्यनारायण कथा सुनने के लिए भी घर में कई लोग आते हैं. आपको इन मेहमानों का भी ध्यान रखना हैं और उन्हें नाश्ता या भोजन कराना हैं. आप ने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘अतिथि देवो भव’ यानी घर में आए मेहमान भगवान की तरह होते हैं. ऐसे में उनकी खातिरदारी भी जरूरी हैं. इसलिए इन सभी चीजों की तैयारी पहले से कर के रखे.

3. घर का शुद्धिकरण: सत्यनारायण कथा कराने से पहले आप गंगाजल से घर का शुद्धिकरण जरूर करे. इसके लिए आपको घर के सभी कोनो में गंगाजल की कुछ बुँदे छिड़कनी हैं. ऐसे करने से आपके पुरे घर में एक पाजिटिविटी आ जाएगी. इस पॉजिटिव माहोल में सत्यनारायण कथा कराने का बहुत फायदा होता हैं.

दोस्तों यदि आपको हमारी ये टिप्स पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों साथ शेयर करना ना भूले.