जिन घर में लोग करते है ऐसी 7 गलतियाँ ,उस घर में हमेशा बनी रहती है आर्थिक तंगी ,माँ लक्ष्मी की ऐसे पाए कृपा

इस दुनिया का हर आदमी ये चाहता है की उसके घर परिवार में माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से सुख सम्पन्नता बनी रहे और कभी किसी भी चीज की कोई कमी न हो |वही शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे   उत्तम दिन माना जाता है  और इस  दिन माँ लक्ष्मी का सही विधि विधान के पूजा  पाठ करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और जातक की झोली खुशियों से भर देती है|

वही कई बार ऐसा होता है  घर में नियमित रूप से  पूजा पाठ  करने के बावजूद भी घर में बरकत नहीं होती और जातक को हमेशा ही आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में आज हम आपको माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताने वाले है साथ ही पूजा की सही विधि भी हम आपको बताने जा रहे है जिसके अपनाने से  माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहेगी और घर में कभी भी धन सम्बन्धी कोई भी परेशानी नहीं होगी तो आइये जानते है क्या है वो उपाय और विधि

यदि आपके पास धन आता है [आर धन आपके हाँथ में ज्यादा टिक नहीं पाता और  जल्द ही खर्च हो जाता है तो ऐसे में आप अपने पूजा घर में माँ लक्ष्मी की ऐसी तस्वीरे लगाये जिसमे माँ लक्ष्मी  खड़े अवस्था में हो और उनके दोनों हांथों से धन गिरता हुआ नजर आ रहा हो और ऐसी तस्वीर को आप अपने घर के पूजा स्थल पर लगाये और रोजाना इस तस्वीर के सामने घी का दीप जलाये और इत्र चढ़ाये और ऐसा करने से आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा  जरुर बनेगी और आपकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाएँगी |

यदि आप अपने फिजूल खर्च की वजह से  परेशान हो चुके है तो ऐसे में  आप रोजाना माँ लक्ष्मी के चरणों में 1 रुपये का सिक्का जरुर चढ़ाये और जब एक महिना  पूरा हो जाये तब इन सभी सिक्कों को इकठ्ठा  कर ले और इन सिक्कों को किसी सौभाग्यशाली और विवाहित स्त्री को दान दे दे|

अगर आपको अक्सर धन की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आप निम्नलिखित गलतियों में सुधार करें.|

माँ लक्ष्मी की कृपा अगर घर में चाहते है तो कभी भी पूजा का दीपक फूंक मारकर नहीं बुझाना चाहिए|

बालों को कभी भी टूटी हुई  कंघी से नहीं संवारना चाहिए|

रात में सोने से पहले अपने पांव को पानी से जरुर धोना चाहिए और पैर धोकर गिले पांव में नहीं सोना चाहिए और इअसा करने से माँ लक्ष्मी का घर में स्थायी निवास नहीं होता और माँ लक्ष्मी रूठ जाती है |

रात में कभी भी रसोई घर में जूठे बर्तन रखकर नहीं सोना चाहिए  ऐसा करने से माँ लक्ष्मी रूठ जाती है

अपने दांतों से नाख़ून नहीं चबाना चाहिए ऐसा करने से माँ लक्ष्मी रूठ जाती है|

जिन घरों में शंख नाद नहीं होता उस घर में देवी देवताओं का वास नहीं होता  इसीलिए घर में रोजाना पूजा के बाद शंख जरुर बजाना चाहिए |

जिन घरों में पितरों का श्राद्ध नहीं किया जाता ऐसे घरों में कभी माँ लक्ष्मी निवास नहीं करती|