माँ के 50वें जन्मदिन पर इस बेटे ने दी सबसे बड़ी ख़ुशी, दिया ऐसा गिफ्ट कि मम्मी नही रोक पाई आंसू

कहते हैं कि पेरेंट्स के इलावा कोई और अपने बच्चे को नहीं समझ सकता है. एक बच्चे का सबसे अधिक लगाव उसके पेरेंट्स से ही होता है. वहीँ मां- बाप भी अपने बच्चों के सपने पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वह जी जान लगाकर मेहनत करते हैं ताकि उनके बच्चे का कोई सपना अधुरा ना रह जाए. फिर चाहे उन्हें खुद के सपने कुर्बान क्यों न करने पड़ जाए. वहीँ, कुछ बच्चे भी ऐसे होते हैं जो अपने मां-बाप के सपने पूरे करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं.

महाराष्ट्र में एक बेटे ने ऐसे ही अपनी मां के सपने को पूरा कर दिखा है. इस बेटे ने अपनी माँ के 50 वें जन्मदिन पर उन्हें कुछ ऐसा तोहफा दिया है जिसकी उम्मीद माँ ने कभी नहीं कि थी. दरअसल बेटे ने उन्हें हेलिकॉप्टर की सैर करवा दी है. ठाणे जिले के उल्हासनगर के रहने वाले इस बेटे ने अपनी मां को सरप्राइस गिफ्ट दिया तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. उन्होंने कहा- “भगवान सबको ऐसा बेटा दे!”

बता दें कि यह बात अब आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है. रेखा दिलीप गरड महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी की रहने वाली हैं. शादी के बाद वो अपने पति के साथ उल्हासनगर रहने लगी थीं. लेकिन जब उनके बच्चे बहुत ही छोटे थे तो उनके पति का निधन हो गया. उनका बड़ा बेटा प्रदीप उस वक्त सातवीं क्लास में पढ़ रहा था. रेखा ने लोगों के घर में काम करके जैसे-तैसे बच्चों की परवरिश की. प्रदीप ने अपनी की पढ़ाई आश्रम के स्कूल से पूरी की थी.

जब वह 12वी कक्षा में था तो उनके घर की छत के ऊपर से एक हेलीकॉप्टर गुजरा जिसे देखकर उसकी मां ने कहा- “क्या हम भी कभी हेलीकॉप्टर में सफर कर पाएंगे?” यह बात प्रदीप के मन में घर कर गई. प्रदीप नौकरी करने लगा और नौकरी में उसकी तरक्की होती गई. जिसके बाद वह चॉल से निकलकर फ्लैट में शिफ्ट हो गए. प्रदीप की शादी हो गई और बच्चे भी हो गए लेकिन मां की हेलीकाप्टर घूमने वाली बात वह नहीं भूला.

एक दिन प्रदीप ने सोचा क्यों ना मां को उनके 50वें जन्मदिन पर सरप्राइज दिया जाए और उनको हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराई जाए फिर प्रदीप ने इस सरप्राइज की तैयारी की और वह मां को सिद्धिविनायक मंदिर बोलकर जूही एयरबेस ले गया. एयरबेस पहुंचकर जब मां को बेटे के सरप्राइज गिफ्ट के बारे में पता चला तो वह भावुक हो भावुक हो गई और अपने आंसू नहीं रोक पाई रोते-रोते कहने लगी कि ऐसा उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. उन्होंने कहा, “भगवान ऐसा बेटा सबको दे…” इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार को हेलीकॉप्टर में सैर करवाई. बता दें कि एक बेटे द्वारा मां को दिया गया ऐसा तोहफा पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.