मंगलवार व अमावस्या का बन रहा है खास संयोग, हनुमान मंदिर में जाकर कर लें बस ये छोटा सा उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बताया गया है कि मंगलवार के दिन यदि अमावस्या हो तो उसे मंगलवारी अमावस्या कहा जाता है और इस बार 26 नवंबर, 2019 को पड़ने वाले मंगलवार के दिन भी ऐसा ही हो रहा। शास्त्रों में इसे मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि के रूप में जाना जाता है। बताते चलें कि अगर इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाए तो ऐसा करने से आपकी सभी कामनाओं कि पूर्ति हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवारी अमावस्या के दिन रात्रिकला में घर से नजदीक किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर अगर आप यह छोटा सा उपाय कर लेंगे तो यकीं मानिए बजरंग बलि कि कृपा से आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा और आपके जीवन से सभी कष्टों का अंत हो जायेगा. हालाँकि आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इस उपाय को करते वक़्त कोई भी आपको टोके नहीं अन्यथा आपको कोई भी लाभ नही मिलेगा।
मंगलवारी अमावस्या की रात इस तरह करें ये असरदार उपाय
1- सर्वप्रथम आपको इस बात का अध्यन रखना है कि मंगलवारी अमावस्या की राटा आपको तक़रीबन 8 बजे से 10 बजे के दौरान ही नजदीक के किसी हनुमान मंदिर जाकर 3 बत्ती वाला दीपक जलाकर पुरे 3 बार हनुमान चालीसा का बाठ करना है। इतना कर लेने के बाद अब आपको किसी पीपल के पेड़ के नीचे काला तिल रखकर एक दीपक वहां पर भी प्रजव्लित कर देना घी और उसके बाद वृक्ष कि 11 बार परिक्रमा भी लगाना है।
2- इसके अलावा आपको बता दें कि मंगलावारी अमावस्या के दिन जब सूर्यास्त हो जाये तो उसके बाद किसी प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर वहां पर हनुमान बाहुक या फिर हनुमान चालीसा का पाठ करना है और वो भी पुरे 7 बार। अगर आप ऐसा करते हैं तो अगले 7 दिनों के भीतर हनुमान जी कि कृपा से आपकी कोई ना कोई मनोकामना अवश्य पूरी हो जाती है।
3- आपको यह भी बता दें कि मंगलावारी अमावस्या की रात बहुत ही महत्वपूर्ण रात मानी जाती है और शायद यही वजह है कि इस दिन कामना पूर्ति तथा धन प्राप्ति के लिए लोग तरह तरह के उपाय आदि करते हैं। यदि आप भी धन प्राप्ति कि इच्छा रखते हैं तो ऐसे में आपको इस दिन किसी चौराहे पर रात में उड़द का आटा, लाल दाल, किसी भी पौधे का बड़ा सा हरा पत्ता, हल्दी मिले आटे से बना 5 दीपक इन वस्तुओं के साथ लेकर चौराहे पर जाएँ।
अब आप चौराहे के ठीक बीचों-बीच में हरा पत्ता नीचे रखकर उसपर उड़द का आटा एवं लाल दाल मिलाकर रख दीजिये और फिर सभी दीपक को जला दें। ऐसा करते हैं तो इससे आपकी जितनी भी मनोकामना होगी वो सभी आने वाले कुछ ही समय में पूरी हो जायेगी, मगर इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि ऐसा करते हुए कोई भी बाधा ना हो और ना ही इस दौरान आपको कोई रोके-टोके अन्यथा लाभ नही मिलता।
4- मंगलवारी अमावस्या रात में शनि मंदिर में जाकर शनि प्रतिमा पर तेल चढ़ाकर, काली उड़द, काले तिल, लोहा और काले कपड़े का दान करें ऐसा करने से उपायकर्ता कुछ ही दिनों में धनवान बन सकता है।