कपिल शर्मा शो से मशहूर ‘खजूर’ के घर कभी खाने को पड़े थे लाले, लेकिन आज जी रहे हैं पूरी शानो-शौकत से

कलर्स चैनल पर प्रसारित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ घर घर लोकप्रिय है. इस शो के फैन ना केवल भारत में देखने को मिलते है बल्कि विदेशों में भी यह शो सुपरहिट है. कपिल शर्मा और शो के सारे किरदारो को दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद किया जाता है. शो की पूरी टीम बेहद मेहनती और सफल है. आज हम शो के एक खास किरदार की बात करेंगे. वह है कार्तिकेय यानी कि खजूर. बता दे कार्तिकेय शो में एक बाल कलाकार है और काफ़ी लोकप्रिय है. आइए खजूर के बारे में और जानते है.

दरअसल खजूर के किरदार से मशहूर कार्तिकेय मात्र 13 साल के हैं. उनका जन्म बिहार के पटना जिले में हुआ था. आज कल वह मुंबई में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे है. शो में खजूर हम सबको खूब हंसता है मगर एक समय ऐसा था जब खजूर की जिंदगी संघर्षों में बीत रही थी. बता दे की कार्तिक की मां कपड़े सिलतीं हैं जबकि पिता राजमिस्त्री यानी कि मजदूर है. कार्तिक की और दो बहने भी है जो बिहार में ही रहती है.

बता दे कि कार्तिकेय बाकी बच्चो की तरह बिल्कुल भी नहीं था. उसका मन केवल खेल कूद और मनोरंजन में लगता था. इन्हे पढ़ाई में भी खास दिलचस्पी नहीं थी. एक दिन उनके भाई ने कार्तिकेय को एक्टिंग सीखने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने सरकार से सहायता प्राप्त एक्टिंग स्कूल किलकारी में दाखिला लिया और एक्टिंग सीखना शुरू किया. कार्तिकेय मन लगा कर एक्टिंग की बारीकियां समझने लगा था.

दिलचस्प बात यह रही 2013 में उसने ज़ी टीवी के शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज हिस्सा लिया था. इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-2 के फाइनल में कार्तिक राज को कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर का खिताब मिला. यह पुरस्कार शो में मेहमान बनकर आए खुद कपिल शर्मा ने दिया था. शो के दौरान है उसने अपनी जिंदगी को पलटते हुए देखा था. जहा उसे मुश्किल से खाने को मिलता था वहीं शो के दौरान उसे होटल के लजीज व्यंजन खाने को मिलते थे.

बहरहाल यह वहीं शो था जहां कपिल शर्मा की नजर कार्तिकेय पर पड़ी थी. कार्तिकेय को “द कपिल शर्मा शो” का ऑफर भी कर दिया फिर ऑडिशन हुआ और कार्तिकेय द कपिल शर्मा शो के हिस्सा बन गए थे. शो में उनकी भूमिका दर्शकों को खूब गुदगुदाती है. वह शो में चंदू चाय वाले के बेटे के तौर पर शो में हिस्सा निभाता है. अपनी लाजवाब टाइमिंग और कॉन्फिडेंस कि वजह से वह शो में काफ़ी लंबे टाइम के लिए बना रहा था. कार्तिकेय उन सभी बच्चो के लिए मिसाल है जो बड़े सपने देखते है.