PICS: किसी अप्सरा से कम नहीं लगती सनी देओल की वाइफ पूजा, लंदन में की थी पढ़ाई आज संभाल रही हैं पूरे परिवार को

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. वह बॉलीवुड के सुपरहिट स्टार्स में शुमार है. उन्होंने बॉलीवुड से शोहरत कमाने के बाद पॉलिटिक्स का रुख किया और वह गुरदासपुर से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है. उन्होंने अनगिनत अवॉर्ड अपने नाम कर रखा है. मगर कहते है ना कि हर कामयाब आदमी के पीछे के औरत का हाथ होता है. सनी देओल की पत्नी पूजा देओल उनकी जिंदगी में वह औरत है.

हालांकि सनी देओल बहुत फेमस अभिनेता है मगर उन्होंने हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखा. सनी देओल ने अपनी शादी को भी काफी सीक्रेट रखा था और मीडिया से छुपकर शादी रचाई थीं. बहुत कम लोग आज सनी देओल की पत्नी के बारे में जानते है. तो आइए आज हम आपको सनी देओल की पत्नी पूजा देओल से मिलते है.

दरअसल पूजा देओल हमेशा से ही कैमरे से बचती आई है. असल में कैमरे से दूर रहने वाली सनी देओल की पत्नी पूजा देओल बहुत खूबसूरत दिखती हैं. पूजा फिल्म और ग्लैमर इंडस्ट्री से काफी दूर हैं. उन्होंने अपने आप को अपने निजी जीवन और बच्चो के पालन पोषण की जिम्मेदारियों के वजह से लाइमलाइट से दूर रहना सही समझा.

वहीं ना तो पूजा देओल की पब्लिक डोमेन में ज़्यादा तस्वीरें है और ना ही उनकी शादी से जुड़ी कोई भी तस्वीरे मीडिया में साझा की गई. बता दें कि पूजा हाफ इंडिया और हाफ ब्रिटिश हैं. वह बचपन से ही लंदन में रही और पली बढ़ी है. बताया जाता है कि पूजा देओल की पढाई लंदन में ही हुई है. यहां तक की सनी और पूजा की पहली मुलाकात भी लंदन में ही हुई थी.

बता दे कि शादी से पहले इस कपल ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था. उस समय सनी पूजा से मिलने लंदन चोरी छुपे जाया करते थे. कई वर्षों तक सनी और पूजा ने अपने रिश्ते की बात कभी भी पब्लिक नहीं की थी. करीबियों से पता चलता है कि सनी देओल में अपने फिल्मी करियर के कारण अपनी शादी का काफी निजी रखा था लेकिन वो ज्यादा समय तक इस शादी को नहीं छुपा पाए.

बहरहाल हमें पूजा को देखने का मौका तब मिला जब मदर्स डे के मौके पर बेटे करण देओल ने माँ के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में देखा जा सकता है की पूजा सालो पहले और अभी कितनी खूबसूरत नजर आती है. सनी के बड़े बेटे ने फिल्म पल पल दिल के पास से डेब्यू किया है, पूजा जब प्रीमियर में पहुंचीं थी तो हर तरफ लोग उनकी प्रशंसा कर रहे थे.