किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों के खाते में होंगे इतने करोड़ रुपए जमा

किसान नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। किसान आंदोलन सरकार के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि सरकार 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपए जमा कराने वाली है। जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18000 करोड रुपए की रकम देंगे।

पीएम मोदी करेंगे रुपए ट्रांसफर

आपको बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह कहा है कि 25 तारीख को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन को भारत सरकार सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इस दिन सरकार की तरफ से 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 घंटे के अंदर 18 हजार करोड रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। 25 दिसंबर को सीधे किसानों के खाते में एक बटन दबाकर यह पैसे ट्रांसफर करेंगे। बता दें आयोजन के दौरान छह अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी बातचीत भी करेंगे। किसान कल्याण के लिए सरकार द्वारा दी गई विभिन्न अन्य पहलुओं पर पीएम किसान के साथ अन्य अनुभव साझा करेंगे।

आपको बता दें कि फरवरी 2019 के अंतरिम बजट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आम बजट पेश करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया था। इस योजना के अंतर्गत हर माह पर किसानों को ₹2000 ट्रांसफर किए जाने की घोषणा की गई थी। दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक किसानों को इसकी पहली किस्त दे दी गई थी।

जानिए कैसे चेक कर सकते हैं रिकॉर्ड

अगर आप अपना रिकॉर्ड चेक करना कहते हैं तो इसके लिए आपको पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां पर आप राइट साइड पर Farmers Corner का ऑप्शन देखेंगे, इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा। आपको नया पेज दिखेगा। इस पेज में आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें इसके बाद आपको Get Data पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

आपको बता दें कि खातों में पैसे भेजने की जानकारी ग्राहकों को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाती है। इसके लिए फोन नंबर बैंक खाते में अपडेट होना आवश्यक है। अगर आपका फोन नंबर बैंक में रजिस्टर है तो आपके पास पैसे जमा होते ही एसएमएस पहुंच जाएगा।

बताते चलें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह कहा था कि MSP को लेकर बहुत सी बातें किसानों के मन में है। लेकिन सरकार सभी शंकाओं को दूर करने के लिए तैयार है। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा था कि मैं पूरी तरह से आश्वासन देता हूं कि मोदी सरकार उनके हित में ही कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि किसान यूनियन कानून के प्रावधान और नियमों को समझें। हम खुले मन से चर्चा के लिए तैयार हैं। सरकार सबके संपर्क में है। कृषि मंत्री ने कहा कि हम ईमानदारी से समाधान की तरफ बढ़ेंगे। आंदोलन कितना भी पुराना हो, चर्चा के माध्यम से ही समाधान निकल सकता है।