रोटी बेलते-बेलते बेटी के लिए मां ने गाया ऐसा गाना, सुनकर सोनू सूद भी हो गए उनके फैन, एक्टर ने दे दिया बड़ा ऑफर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं। कोरोना काल में सोनू सूद ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की खूब मदद की और एक्टर के इन नेक कामों का सिलसिला आज भी लगातार जारी है। देशभर में सोनू सूद की दरियादिली के किस्से मशहूर हैं। वहीं सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह कई बार अपने ट्वीट के जरिए भी अपने चाहने वालों का दिल जीत लेते हैं।

वही सोनू सूद का एक ट्वीट इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मां का दिल जीतने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद अभिनेता सोनू सूद भी उनके फैन हो गए। सोनू सूद ने महिला का नंबर मांग लिया और उसे काम दिलाने का वादा किया।

रोटी बनाते हुए मां ने गाया गाना

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक मां रोटी बनाने के लिए बैठी हुई थी। तभी उनकी बेटी आकर बोलती है कि “मां गाना सुना दो ना।” थोड़ी देर टालने के बाद मां उसकी बात मान लेती है और महिला “मेरे नैना सावन भादो” गाना शुरू कर देती है। महिला की सुरीली आवाज सुनने वाला हर शख्स उनकी आवाज का मुरीद हो गया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि राजेश खन्ना, हेमा मालिनी और प्रेम चोपड़ा की फिल्म “मेहबूबा (1997)” का “मेरे नैना सावन भादो” गाना लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है। आर. डी बर्मन ने इसका संगीत दिया है। जबकि इस खूबसूरत गाने के नगमा निगार आनंद बक्शी हैं। जब इस वायरल वीडियो पर अभिनेता सोनू सूद की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल प्रतिक्रिया दी।

मां फिल्म के लिए गाना गाएगी…

आपको बता दें कि जब सोनू सूद ने यह वीडियो क्लिप देखा तो वह भी तमाम लोगों की तरह मां की आवाज के मुरीद हो गए। उन्होंने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा “नंबर भेजिए। मां फिल्म के लिए गाना गाएगी।” इसके बाद सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग सोनू सूद की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता सोनू सूद ने किसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हो, इससे पहले भी एक्टर ने बहुत से लोगों की मदद की है।

यहां देखें वीडियो


आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को मुकेश कुमार सिन्हा (@Tweetmukesh) ने 27 जनवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसमें मां मधुर आवाज में गाना गाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 21 हजार से भी ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “बहुत सुंदर आवाज। बेटी की आवाज भी बहुत प्यारी है।” वहीं एक और यूजर ने लिखा “क्या लिखूं…?? जब भी मैं ऐसे कलाकारों को देखता हूं, तो मेरे हाथ नहीं चल पाते की बोर्ड पे।”