स्कूल से रिटायर हुई मां तो बेटे ने हेलीकॉप्टर में बैठाकर घुमाया, चांद पर बुक किया प्लॉट, गिफ्ट में दी लाखों रुपए की चीजें

माता-पिता भगवान के दिए हुए सबसे अनमोल उपहार हैं। हर व्यक्ति के जीवन में भगवान से भी पहले जिसका स्थान आता है वह माता-पिता हैं। माता-पिता पूजनीय होते हैं। हमेशा माता-पिता अपने बच्चों को निस्वार्थ प्यार करते हैं और वह अपने बच्चों की खुशियों के लिए अपनी खुशियों को त्याग देते हैं। माता-पिता हमेशा यही चाहते हैं कि उनका परिवार समृद्ध रहे जिसके लिए वह जीवन भर मेहनत के साथ काम करते हैं। जब पेरेंट्स रिटायरमेंट लेते हैं, तो ऐसी स्थिति में ऑफिस की तरफ से सम्मान के साथ उनको विदाई दी जाती है।

वहीं घरवाले भी बहुत खुश होते हैं और सबको बताते हैं कि अब वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसी बीच एक मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं यह राजस्थान के सीकर जिले स्थित लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के घस्सू गांव का है। यहां पर आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका बिमला देवी के सेवानिवृत्त पर उनके बेटे अरविंद कुमार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। इतना ही नहीं बल्कि बेटे ने लाखों रुपए के गिफ्ट भी दिए।

हेलीकॉप्टर में बैठाकर घुमाया

आपको बता दें कि गुरु पूर्णिमा के दिन वरिष्ठ अध्यापिका बिमला देवी रिटायर हुई थीं। सेवानिवृत्त शिक्षक सुल्तान सिंह की धर्मपत्नी बिमला देवी उपखंड क्षेत्र के घस्सू गांव की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापिका पद पर कार्यरत थीं। बिमला देवी के बेटे अरविंद कुमार ने माता-पिता सहित परिवार को हेलीकॉप्टर में जॉय राइडिंग करवाई। इसके साथ-साथ पुष्प वर्षा करवा कर एक मिसाल पेश की है और सेवानिवृत्ति को यादगार बना दिया है।

जैसे ही गांव में हेलीकॉप्टर आने की जानकारी हुई तो हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। अरविंद ने लाखों रुपए खर्च कर दिल्ली से हेलीकॉप्टर बुलवाया था। अपने ही खेत में हेलीपैड तैयार करवाया। बता दें कि अरविंद ने 2015 में इंजीनियरिंग पास की थी। इसके बाद 5 साल खुद की आईटी कंपनी चलाई थी। इस दौरान जो भी उनकी इनकम हुई थी, उससे मां के लिए गिफ्ट खरीदा है। उसके बाद अरविंद ने पायलट की ट्रेनिंग लेने का मन बनाया।

अरविंद ने यूपी के अलीगढ़ में एडमिशन लिया। फिलहाल वह पॉयनियर एविएशन इंस्टीट्यूट में 2020 से पायलट ट्रेनिंग कोर्स कर रहे हैं। अभी 10 महीने की ट्रेनिंग बाकी है। अरविंद ने अपने माता-पिता के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों को हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग करवाई। गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर आने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

गिफ्ट में दी लाखों रुपये की चीजें

आपको बता दें कि अरविंद अपने पैरेंट्स को लग्जरी थार, वर्चुअल मेटावर्स के अंदर एक घर और चांद-मंगल ग्रह में प्लॉट गिफ्ट कर रहे हैं। घस्सू गांव सहित कई शहरों में इसकी काफी प्रशंसा हो रही है। इस व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था भी की गई। वही बेटे से मिले सरप्राइस पर मां बिमला देवी काफी भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर राइड, गिफ्ट में थार गाड़ी, चांद और मंगल ग्रह पर जमीन, सब कुछ सरप्राइज है। आज खुशी है कि बेटे को जो संस्कार दिए उनका नतीजा है।