बच्चे के जन्म के 20 मिनट बाद डॉक्टरों ने घोषित कर दिया उसे मृत, फिर माँ ने शव के साथ किया कुछ ऐसा की…
माँ एक ऐसा शब्द जिसकी व्याख्या हम शब्दों में नहीं कर सकते क्योंकि इस दुनिया में माँ को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है और कहा गया है की इश्वर हर वक्त हमारे पास नहीं रह सकता इसीलिए उसने माँ बनाया है जो साये की तरह अपने बच्चो के साथ रहती है और एक माँ ही होती है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चो की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है | आज हम आपको एक ऐसी ही माँ के बारे में बताने जा रहे है जिसके ममता में इतनी शक्ति थी की उसने अपने नवजात शिशु को मृत होने के बाद कुछ ऐसा कर दिया जिसे जानकर हर कोई हैरानी में पड़ गया |
दरअसल ये मामला है ऑस्ट्रेलिया का जहाँ एक महिला ने एक प्रीमेच्योर बच्चे बच्चे को जन्म दिया और उसके जन्म लेने के के 20 मिनट बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद माँ को उसके बच्चे का शव सौप दिया |आइये जानते है विस्तार से इस मामले के बारे में..
आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहने वाली डेविड की पत्नी केट ऑग ने साल 2010 में एक बेटे को जन्म दिया था जो की मात्र 6 महीने का ही था और उसका वजन करीब 1 किलोग्राम का था और इस प्रीमेच्योर बेबी की हालत भी बेहद नाजुक थी जिस वजह से डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी वे इस बच्चे को बचा नहीं सके और जन्म के 20 मिनट बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसके बाद उन्होंने बच्चे की डेड बॉडी को उसकी माँ को सौपते हुए कहा की इसे स्किन टू स्किन केयर देती रहे |