66 साल के हुए मुकेश अंबानी, सिद्धिविनायक के दर्शन कर मनाया अपना जन्मदिन, बेटे आकाश संग लिया बप्पा का आशीर्वाद

देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बुधवार 19 अप्रैल को 66 साल के हो गए। इस खास अवसर पर फिल्मी हस्तियां, राजनेता और उद्योग जगत से जुड़े हुए तमाम लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। मुकेश अंबानी अपने जन्मदिन के अवसर पर मुंबई के सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपना जन्मदिन गणपति बप्पा के दिव्य दर्शन के साथ मनाया। इस दौरान उनके बेटे अकाश अंबानी भी मौजूद रहे।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस इंसान हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि निजी जीवन में मुकेश अंबानी काफी धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति हैं और अपनी जड़ों से जुड़े रहने में विश्वास करते हैं। अक्सर ही अंबानी परिवार के सदस्य किसी ना किसी मंदिर में जाते रहते हैं। पब्लिक या मीडिया में उनकी जो अधिकतर तस्वीरें आती हैं, वह या तो पारिवारिक या कॉरपोरेट कार्यक्रमों से जुड़ी होती है या फिर किसी मंदिर में पूरे परिवार के साथ दर्शन करने की होती है।

मुकेश अंबानी ने सिद्धिविनायक के दर्शन कर मनाया अपना जन्मदिन

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के घर में हुआ था। मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के टॉप 15 रईसों की लिस्ट में आता है। मुकेश अंबानी 19 अप्रैल 2023 को 66 साल के हो गए। अपने जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुकेश अंबानी के बड़े बेटे अकाश अंबानी भी अपने पिता के साथ मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।

सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करते हुए मुकेश अंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सिद्धिविनायक मंदिर में दिव्य दर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी व्हाइट कुर्ते के साथ ब्राउन कलर की स्लीवलेस जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बेटे आकाश अंबानी ने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि अंबानी परिवार की धर्म में गहरी आस्था है और वह किसी भी शुभ अवसर पर मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं। सिर्फ जन्मदिन ही नहीं बल्कि अंबानी परिवार में शादी समारोह की शुरुआत हो या फिर कोई बिजनेस डील, पूजा के साथ ही शुरू होती है। अंबानी परिवार का कोई ना कोई सदस्य आए दिन किसी न किसी मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ जाते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने की तारीफ

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, तो लोगों ने मुकेश अंबानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तारीफ करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा “जन्मदिन पर बच्चे पार्टियों में जाते हैं, दिग्गज मंदिरों में जाते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा “शायद यह हाथ जोर जोर से ऐसा करना भगवान जी से सब कुछ पाने की चाल है।” एक अन्य यूजर यह लिखा कि “जो दिया है भगवान ने दिया है और मोटा भाई कभी उन्हें नहीं भूलेते।” वीडियो पर और भी कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए मुकेश अंबानी की तारीफ की है।

मुकेश अंबानी ने गुरुवायुर कृष्ण मंदिर में दिया था 1.5 करोड़ रुपए का दान

आपको बता दें कि पिछले साल मुकेश अंबानी केरल के गुरुवायूर कृष्ण मंदिर में गए हुए थे। उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं। मुकेश अंबानी ने अन्नदानम (भक्तों का भोजन) के लिए मंदिर में 1.5 करोड़ रुपए का दान भी किया था।