मुकेश अंबानी का हुआ न्यूयॉर्क का लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल, रिलायंस ने 729 करोड़ में खरीदा, जानें डिटेल्‍स

देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनका कारोबार काफी लंबा चौड़ा है। वही एक बड़े उद्योगपति होने के साथ ही मुकेश अंबानी एक नामचीन व्यक्ति भी हैं। मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं और यह अपार संपत्ति के मालिक हैं। मुकेश अंबानी ने अपने जीवन में एक बड़ा नाम कमाया है जिसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छुपी हुई है। आज यह बेशुमार दौलत के मालिक हैं। मौजूदा समय में इनका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) ने एक और बड़ी डील कर ली है।

जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल (Mandarin Oriental, New York) का 729 करोड़ रुपए (9.81 करोड़ डॉलर) में अधिग्रहण करने की घोषणा शनिवार को की। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) ने यह एक बहुत बड़ी बिजनेस डील कर ली।

बता दें कि साल 2003 में निर्मित मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80, कोलंबस सर्कल स्थित एक प्रतिष्ठित लग्जरी होटल है, जो सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के बगल में है। इस अधिग्रहण के बारे में आरआईएल ने शेयर बाजार को आवश्यक जानकारी दी है।

आरआईएल के द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि कंपनी की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने लगभग 9.81 करोड़ डॉलर के इक्विटी प्रतिफल पर कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) की संपूर्ण जारी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है,

जो केमैन आईलैंड्स में शामिल एक कंपनी है और मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है। मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लग्जरी होटलों में से एक है। आपको बता दें कि रिलायंस द्वारा प्रतिष्ठित होटल का यह एक साल से भी कम में दूसरा अधिग्रहण है।

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री ने मैंडारिन ओरिएंटल का अधिग्रहण उपभोक्ता और हॉस्पिटैलिटी (consumer and hospitality) कारोबार का विस्तार करने की रणनीति के तहत की है। रिलायंस समूह का ईआईएच में निवेश है और उसने ब्रिटेन के बकिंघमशायर में 300 एकड़ के स्टोक पार्क कंट्री क्लब का भी अधिग्रहण किया है।

आरआईएल का मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉन्प्लेक्स में एक कन्वेंशन सेंटर, होटल और रे‍जिडेंसीस भी विकसित कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से ऐसा कहा गया है कि मार्च 2022 के अंत तक मैंडारिन होटल का लेनदेन पूरा हो जाएगा। करार के अनुसार होटल के अन्य मालिक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। बची हुई शेष 26.63 फीसदी का भी अधिग्रहण आरआईआईएचएल करेगा। बाकी की डील भी समान वैल्यूएशन पर होगी, जिस पर 73.37 फ़ीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण हुआ है।

आपको बता दें कि मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क 80 कोलंबस सर्कल में स्थित है, जो सीधे सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के बगल में है। साल 2018 में इसका राजस्व 115 मिलियन डॉलर यानी कि अगर हम भारतीय मुद्रा में देखें तो 854 करोड़ रुपए में हुआ था। वहीं साल 2019 में 113 मिलियन डॉलर यानी भारतीय पैसों में 840 करोड़ रुपए और 2020 में 15 मिलियन डॉलर यानी कि भारतीय मुद्रा में 111 करोड़ ही था। साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से यह घटकर इतना रह गया था।