Love Story: नसीरुद्दीन शाह ने रचाई थी दो शादियां, एक थी 15 साल उम्र में बड़ी तो दूसरी थी 13 साल छोटी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपने आप में ही बहुत बड़े नाम बन चुके हैं और पिछले कई सालों से दर्शकों का लगातार दिलजीत से चले आ रहे हैं. बेहद सिंपल तरह से लाइफस्टाइल जीने वाले इस अभिनेता ने अपने दमदार शानदार एक्टिंग से लगभग हर किसी को अपना दीवाना बनाया है जैसे इनकी फिल्मों की कहानी इंटरेस्टिंग होती है ठीक वैसे ही इनकी निजी लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही है. खास तौर पर नसरुद्दीन शाह की लव स्टोरी फैंस के बीच काफी चर्चित रही है. बता दे कि नसीरुद्दीन शाह ने खुद से 15 साल बड़ी प्रवीण शाह से शादी रचाई थी जिससे उनके घरवाले तक उनके फैसले से नाखुश थे इसका एकमात्र कारण उनकी उम्र में इतना फ़ासला होना था. नसीरुद्दीन शाह की शादी हुई थी तो वह केवल 19 से 20 साल के ही थे हालांकि यह शादी लंबी नहीं चल पाई और जल्द ही दोनों ने तलाक भी ले लिया. लेकिन नसीरुद्दीन शाह को प्रवीण से एक बेटी हीबा शाह है जोकि उनके दिल के काफी करीब है.

बता दें कि तलाक के बाद नसीरुद्दीन खुद को काफी अकेला महसूस करने लगे थे कि तभी उनकी लाइफ में रत्ना पाठक ने एंट्री ले ली. रत्ना नसीरुद्दीन से 13 साल छोटी हैं लेकिन इसके बावजूद भी दोनों एक दूसरे के लिए हर मायने में परफेक्ट साबित हुए हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात एक थिएटर की रिहर्सल के दौरान हुई थी तब रत्ना को नसीरुद्दीन का नाम तक मालूम नहीं था लेकिन बाद में रिहर्सल के बीपी दोनों की दोस्ती हुई क्योंकि बाद में प्यार में बदल गई.

आप में से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि रत्ना पाठक के साथ नसीरुद्दीन कई सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे लेकिन बाद में 1982 में दोनों ने शादी कर ली थी. अलग यह शादी काफी सिंपल तरीके से हुई थी ऐसे में केवल कुछ रिश्तेदार या फिर परिवार वाले ही इसमें रजिस्ट्रेशन मैरिज में मौजूद थे. उनकी शादी को अभी कुछ समय ही बीता था कि उनकी पहली पत्नी परवीन का देहांत हो गया जिसके बाद नसीरुद्दीन ने ही अपनी पहली पत्नी से हुई बेटी हीबा का पालन पोषण किया.

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक को अब तक 39 साल हो चुके हैं मैं एक साथ काफी खुश हैं और उनके दो बेटे इमाद और विवान भी है. दोनों बेटे मिर्च मसाला और द परफेक्ट मडर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं इनकी जोड़ी साइंस को काफी पसंद भी आती है.

जानकारी के लिए बता दें.नसीरुद्दीन फिल्मों का शौक तो रखते ही थे लेकिन फिल्मों में आने की उनकी एक वजह ये भी थी कि वो पढ़ाई से बचना चाहते थे. एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि, ‘मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था, बात बात पर शिक्षकों से थप्पड़ खाता था. उस वक्त मैंने सोचा कि फिल्मों में करियर बनाना चाहिए. पढ़ाई से बचने का ये एकमात्र रास्ता है’. उस वक्त वो महज 11-12 साल के थे. जब उनकी पढ़ाई पूरी हो गई और पिता ने पूछा आगे क्या करना है तब उन्होंने कहा कि मुझे एक्टिंग में ही करियर बनाना है.

नसीरुद्दीन शाह ने ज्यादा उम्र होने के बाद भी फिल्मों में बोल्ड सीन देने से कभी परहेज नहीं किया.’डर्टी पिक्चर’, ‘सात खून माफ’, ‘बेगम जान’ और ‘डेढ़ इश्किया’ फिल्म में भी उन्होंने लव मेकिंग सीन दिए हैं. पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि जिस उम्र में उन्हें कामकाज  छोड़ घर बैठ जाना चाहिए था उस उम्र में उन्हें कुछ ऐसे मौके मिले जो उन्हें अपने पूरे करियर में नहीं मिले. बता दें कि नसीरुद्दीन शाह को फिल्म ‘स्पर्श’, ‘पार’ और ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इतना ही नहीं वो पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी पहली पाकिस्तानी फिल्म खुदा के लिए थी इसमें वो कैमियो रोल में नजर आए थे.