नए साल की सुबह उठते ही कर ले ये साधारण उपाय, फिर देखिए 2018 में कैसे आपकी किस्मत चमकती है
नया साल आने में बस दो दिन ही बचे है और इसीलिए हर व्यक्ति यही चाहता है की ये नव वर्ष उसके जीवन में खुशियाँ और धन समृधि लेकर आये क्योंकि आज के समय में इतनी महंगाई बढ़ चुकी है कि कोई भी इंसान थोड़े बहुत पैसों में अपने घर का खर्चा नहीं चला सकता है, इसी के साथ साथ कभी-कभी इंसान के जीवन में एक बुरा वक्त आता है जब उसके घर के सारे काम बिगड़ने लगते हैं, व्यक्ति के बने बनाये सभी कार्य भी बिगड़ जाते हैं,जिसके कारण लोग पंडित ज्योतिष के पास जाकर इस दुविधा से बाहर निकलने के लिए उपाय पूछने लगते हैं|
हमारी दिनचर्या नींद से उठते ही प्रारंभ होती है। सुबह अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुज़रता है। सुबह-सवेरे अगर हम कुछ खास काम करें और कुछ बातों का ध्यान रखें तो न केवल हमारा दिन अच्छा गुज़रेगा बल्कि घर में सुख-शान्ति भी आएगी और कभी भी पैसे की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह से आज हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा साधारण सा उपाय जिसे करने के बाद आपके जवान में धन की कमी नहीं रहेंगी
दरअसल यह उपाय आपको सूर्य उदय होनें से पहले करने होगा, इस बात को हम आपको पहले ही बता देते हैं कि यदि आपने इस उपाय को ध्यानपूर्वक किया तो आपको 11 दिन के अंदर करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है.हम आपको बताने जा रहे हें एक ऐसे टोटके के बारे में जिसको करके घर में दुखों के साथ-साथ दरिद्रता भी दूर हो जाती है
शास्त्रों के इस टोटके को केवल आप सुबह-सुबह उठकर ही कर सकते है, उसके बाद पूरे दिन में इसको दोबारा ना दोहराये,आपको बता दें कि जब सुबह-सुबह सूर्य उदय हो रहा हो या सूर्य उदय होने से पहले आप अपनी छत पर एक मुठ्ठी काले तिल लेकर जाये फिर इनको एक ही बार में फेंकते हुए हुए इनको चारों ओर छत पर फैला दें, जैसी ही पक्षी आकर आपकी छत पर इसको खाते जायेंगे वैसी ही आपके घऱ के सभी दुख और दरिद्रता खत्म होती चली जाएगी.कहा जाता है कि जैसे जैसे यह पक्षी दाने खाते जायेंगे वैसे ही आपके घर की दुख और दरिद्रता को भी साथ लेकर जायेंगे और शास्त्रों में पक्षी को दाना खिलाना वैसे भी बहुत शुभ माना जाता है|