60 साल बाद खुश हुए राहु केतु , इन 4 राशियों पर बरसेगा धन, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं इसमें
राहु-केतु खगोलीय दृष्टि से कोई ग्रह भले न हो लेकिन ज्योतिष में राहू-केतु का बहुत अधिक महत्व है। राहु के साथ केतु का भी नाम लिया जाता है क्योंकि दोनों एक दूसरे के विपरीत बिंदुओं पर समान गति से गोचर करते हैं। राह-केतु को जन्म से ही वक्री ग्रह माना जाता है।हिंदू मान्यताओं के अनुसार ग्रहों का प्रभाव हर किसी की जिंदगी में होता है. ग्रहों को देखने के बाद आपके जीवन से जुड़ी कई चीजों का पता चल जाता है. ग्रहों की चाल का आपके दिन पर भी प्रभाव पड़ता है. अगर आपके ग्रह अच्छे चल रहे हैं तो आपका दिन भी अच्छा जाएगा, जबकि ग्रहों की चाल सही नहीं है तो आप के ऊपर कोई परेशानी आ सकती है|
वैसे आमतौर पर तो हम राहू केतु का नाम सुनते ही कॉप जाते है क्योकि इनके प्रभाव से हमारे जीवाम में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं लेकिन ज्योतिष के अनुसार इस बार पूरे 60 साल के बाद ऐसा संयोग बना है की राहू केतु इस बार प्रसन्न हुए है और ऐसे में कुछ ऐसी राशियाँ है जिनपर राहू केतु की सबसे ज्यादा कृपा बरसने वाली है |
तो आइये जानते हैं कौन कौन सी हैं वो राशियाँ जिनपे राहू केतु अपनी कृपा दृष्टि डालने वाले हैं |
मकर राशि-
इस बार मकर राशि के जातकों पर राहु-केतु की कृपा बनेगी जिससे इन राशि वालों का आत्मविश्वास उच्च शिखर पर रहेगा. मकर राशि के जातक अपनी सकारात्मक सोच से अपने आस-पास के लोगों को भी प्रभावित करेंगे साथ ही आपको अपनी प्रतिभा दिखाना का भी सुनहरा अवसर मिल सकता है. इस दौरान आपको बस एक बात का ख्याल रखना है कि साझेदारी में आप कोई भी काम न करें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.और जिस भी काम में हाथ लगायेंगे उसमे आपको निश्चित सफलता हासिल होगी |
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिये भी आने वाला समय काफी अच्छा है और इस बार राहू केतु की मेहरबानी भी इस राशि के जातकों पर बन रही है और अगर आप अपने परिवार से दूर रह रहे हैं तो आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका इस दौरान मिल सकता है. निवेश के लिये भी ये अच्छा समय है, आपको इस दौरान धन लाभ भी हो सकता है|
कुंभ राशि
कुम्भ राशि के जातको के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा लेकिन इनके साथ एक परेशानी ये आएगी कि अपने गुस्से की वजह से ये अपना नुकसान भी कर सकते हैं, लेकिन अगर ये अपने गुस्से पर काबू रखेंगे तो इन्हें बहुत फायदा ही फायदा होगा.