एक समय में “न्यूड” सीन देकर मचाया था हंगामा, देखें पद्मिनी कोल्हापुरे का डेब्यू से लेकर अब तक का लुक

फिल्म जगत में बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जो अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. हालाँकि 80 दशक में बोल्ड लुक्स रखना सबके बस की बात नहीं थी. वहीँ उस दौर में भी कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी थी, जिनका नाम ज़हन में आते ही उनकी कातिलाना अदाएं हमे आकर्षित कर लेती हैं. इन्ही में से एक चेहरा है पद्मिनी कोल्हापुरे का. पद्मिनी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी लेकिन बाद में वह मेन लीड बन कर उभरी. वह ना केवल एक अच्छी अभिनेत्री हैं बल्कि एक अच्छी गायिका भी रही हैं. हाल ही में पद्मिनी ने अपना 55वां जन्म दिन मनाया है. उनका जन्म 1 नवंबर 1965 को मुंबई में हुआ था. आज हम उनके बारे में आपको कुछ ऐसे किस्से बता रहे हैं, जिनसे शायद आप पहले से वाकिफ ना हो. आईये जानते हैं पद्मिनी के फ़िल्मी सफ़र के बारे में और देखते हैं उनकी कुछ तस्वीरें.

तीन बहनों में हैं दूसरे नंबर पर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पद्मिनी के इलावा उनकी दो और बहनें भी हैं. वह दूसरे नंबर पर आती हैं. उनके पिता पंढरीनाथ कोल्हापुरे एक जाने-माने संगीतकार थे. वहीँ उनकी बहन शिवांगी कपूर मशहूर एक्टर शक्ति कपूर की धर्मपत्नी हैं. ऐसे में रिश्ते में पद्मिनी श्रद्धा कपूर की मौसी लगती हैं. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि पद्मिनी की तीसरी और छोटी बहन तेजस्विनी कोल्हापुरे भी एक अभिनेत्री रही हैं.

देव आनंद ने दिलवाई पहचान

हालाँकि पद्मिनी ने बेहद कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ थी. इस फिल्म के लिए आशा भोसले ने उनका नाम देव आनंद को सुझाया था. यह फिल्म साल 1975 में रिलीज़ की गई थी. इसके बाद उन्हें एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम करने का मौका मिला और उन्होंने खूब शौहरत और नाम कमाया.

15 साल की उम्र में दिया न्यूड सीन

पद्मिनी ने बेशक कईं फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1980 उनके लिए काफी विवादित रहा है. इसी साल उनकी फिल्म ‘गहराई’ रिलीज़ की गई थी. महज़ 15 साल की उम्र में ही इस फिल्म में पद्मिनी ने न्यूड सीन दे कर सनसनी मचा दी थी. उस समय में ऐसा सीन देना अपने आप में बहुत बड़ी बात थी. ऐसे में उस सीन के बाद उनका फिल्म इंडस्ट्री में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण बन गया था.

इस फिल्म ने बटोरी थी चर्चा

साल 1980 में ही पद्मिनी की एक और फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म भी उनके बोल्ड सीन के चलते काफी चर्चित रही. इसमें एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म सीन फिल्माया गया था जिसके लिए पद्मिनी को कईं आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था.

यहाँ तक कि कुछ लोग उन्हें एडल्ट अभिनेत्री कहने लग गए थे लेकिन पद्मिनी ने हार नहीं मानी और ‘प्रेम रोग’, ‘सौतन’, ‘आज का दौर’ आदि जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. साल 2019 में उन्हें फिल्म ‘पानीपत’ में भी देखा जा चुका है.