चुलबुले जोक्स : एक क्यूट सा बच्चा अपने बगल वाले घर में जाकर पड़ोसन से बोला : आंटी जी ,मुझे एक कटोरी चीनी चाहिए थी

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

संता ड्राइवर बन गया….
एक आदमी टैक्सी में बैठा और संता तेजी से गाड़ी चलाने लगा….!
आदमी- भाई स्पीड कम करो,
मेरी 4 और बीवी 13 बच्चे हैं……!
संता- साले तूने अपनी स्पीड देखी क्या……?
बात करता है….!!

इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा- भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था….?
दर्शक (गुस्से में)- हां, कुचला था….! पर अब क्यों माफी मांग रही हो…..?
महिला- माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है…!!

एक आलसी आदमी कह रहा था…
पता नहीं समाज आलसी लोगों से
नफरत क्यों करता है… .
जबकि… . वो तो बेचारे कुछ करते भी नहीं है…!!!

सास ने पड़ोस की बहु से पूछा-
तुम्हारे घर में इतनी औरतों की भीड़ क्यों लगी है?
बहु- हमारे गधे के लात मारने के कारण मेरी सास चल बसी.
अब उस गधे को खरीदने के लिए औरतों की भीड़ लगी हुई है!

NASA ने 3 सरदारों को चांद पे भेजा…
राकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते से वापस आ गया.
उनसे कारण पूछा गया तो बोले- आज अमावस्या है,
चांद तो होगा ही नहीं!

एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था,
जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’!
यह पढ़कर पति का सिर चकरा गया…
फिर उसने दोबारा पढ़ा तो समझ आया, लिखा था –
‘पन्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’…!!!

गोलू को मुगलों ने पकड़ लिया और अकबर के पास ले के गये .
अकबर : इसे बंदी बना दिया जाए .
गोलू : नही ..नहीं ..जहाँपनाह ..रहम करो ..
मुझे बंदा ही रहने दो

दो लड़कियां तेजी से स्कूटी पर जा रही थी,
उन्होंने जैसे ही रेड लाइट क्रास की ट्रैफिक पुलिसवालों ने उन्हें पकड़ लिया..
ट्रैफिक पुलिस- मैडम गाड़ी साइड लगाओ..
लड़कियां गिडगिडाने लगी, “पहली बार है माफ़ कर दो ना”
ट्रैफिक पुलिस- आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या?
पहली लड़की- लाइट तो दिखी थी लेकिन तू कहीं नहीं दिखा..जाने कहां छिपा बैठा था

 

 

एक कवि की शादी हुई…
पहली मुलाकात में दूल्हे ने अपनी साहित्यक भाषा में अपनी
दुल्हन से बातचीत की शुरुआत कुछ इस तरह से की…
“प्रिय, आज से तुम ही मेरी कविता हो, अभिलाषा हो, भावना हो, कामना हो..”
दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा…
“मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे मुकेश हो, मितेश हो, राजेश हो, रमेश हो..”

 

पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है…? बेटा – नहीं…
पिता – बेटा आजकल, तो सबकी कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,
थोड़ा सोशल बनो…!
बेटा (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है…!
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,
तभी को फेल हो रहा है तू…!

प्रोफेसर- रमेश तूम बताओ – चाय नुकसानकारक है या फायदेमंद…?
प्रोफेसर- पप्पू, तूम बताओ…?
पप्पू- सर, अगर चाय पिलानी पड़़े तो….
नुकसानकारक है और….
मुफ्त में पीने को मिले तो फायदेमंद….!!