पंकज त्रिपाठी एक्टर नहीं बन पाते तो करते ये काम, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड के जाने-माने और बेहतरीन कलाकारों में से एक नाम पंकज त्रिपाठी का भी है। पंकज त्रिपाठी ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन उन्होंने इसके लिए अपने जीवन में कड़ी मेहनत के साथ साथ संघर्ष भी बहुत किया है। बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले पंकज त्रिपाठी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसकी वजह से वह बिहार से मुंबई आ गए थे। पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है और उन्होंने यह बात साबित कर दी है कि वह एक बहुत अच्छे कलाकार हैं।

मौजूदा समय में पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। बीते कुछ सालों में उन्होंने इतना बेहतरीन काम किया कि वह हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की लिस्ट में आकर खड़े हो गए हैं। उनकी अदाकारी का हर कोई कायल हो गया है। मौजूदा समय में हर एक सिनेमा प्रेमी पंकज त्रिपाठी को अच्छी तरह से जानता है। पंकज त्रिपाठी को यहां पहुंचने में लगभग दो दशक लग गए। अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि अगर वह एक्टर नहीं बन पाते तो क्या काम करते।

खुद के दम पर बनाई पहचान

पंकज त्रिपाठी ने आज खुद के दम पर हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है। बीते कुछ सालों में पंकज त्रिपाठी का काम तारीफ के काबिल रहा है। बड़े बड़े सुपरस्टार्स के बीच पंकज त्रिपाठी अपना बड़ा नाम बनाने में कामयाब रहे। उनके बेहतरीन अभिनय को पसंद करने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज त्रिपाठी ने अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत से हिंदी सिनेमा में एक अलग स्थान प्राप्त किया है। 45 वर्षीय पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में “रन” और “ओंकारा” में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपना करियर शुरू किया था लेकिन उनको सफलता साल 2012 में “गैंग्स ऑफ वासेपुर” से प्राप्त हुई।

पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में शानदार काम किया है, जिसमें ‘फुकरे’, ‘मसान’, ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं, जिसमें ‘मिर्जापुर’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘योर्स ट्रूली’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ जैसी वेब सीरीज शामिल हैं।

एक्टर नहीं बन पाते तो ये काम करते पंकज त्रिपाठी

आपको बता दें कि वर्तमान समय में पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म ‘शेरदिल : द पीलीभीत सागा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। पंकज त्रिपाठी आज तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी दिखा चुके हैं। हालांकि पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर वह शोबिज की दुनिया में नहीं होते, तो वह किसान होते या राजनीति में अपना करियर बना रहे होते।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने यह कहा कि “मैं अगर एक्टर नहीं होता, तो किसान होता। मेरे पिता किसान थे और यह मेरा पुश्तैनी काम था। मैं खेती करता या शायद मैं राजनीति में होता।” अभिनेता ने यह कहा “”मेरा एक्टिंग करियर एक लंबी कहानी है। मुझे इस लाइन में दिलचस्पी थी और इसके लिए मैंने खेती और छात्र राजनीति छोड़ दी और सिनेमा की तरफ आ गया। मुझे नहीं पता कि मैं सफल हूं या नहीं, लेकिन मुझे यहां तक पहुंचने में 15-20 साल लग गए।”