मजेदार जोक्स : पप्पू – पापा आज मेरी टीचर ने मुझे स्कूल से भगा दिया… पापा – तूने जरुर कोई शरारत की होगी..

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी
की जिंदगी भी कोई जिंदगी है

डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर
भी इतना क्यों डर रहे हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था
उस पर लिखा था फिर मिलेंगे.

लड़की ( बॉयफ्रेंड से) – मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा,माय स्वीटू,
मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?बोल मेरा बच्चा..
लड़का (हैरानी से देखते हुए) –अरे प्रपोज कर रही है,
या गोद ले रही है..!!

बीवी से परेशान पति बॉलकनीसे कूदने ही वाला था कि तभी
उसकी बीवी ने अंदर से आवाज दी…
मेरी सहेलियां आई हैं आओ आपकी पहचान करा दूं……
पति-हाँ-हाँ आया…. आया…. आया

आदमी ससुराल में खाना खाते वक़्त
आज खाना सासू माँ ने बनाया है क्या?
बीवी– अरे वाह! कैसे पहचाना?
आदमी– अरे जब तुम बनाती थी तो खाने में से काले बाल निकलते थे।
आज सफ़ेद बाल निकला

नौकरानी- मेम साब जल्दी आइये,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है…
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ,
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है…

एक महिला अपनी सहेली से- मुझे अपने पति पर शक है,
वो छिप-छिपकर किसी से मिलते हैं।
सहेली- तो अब क्या करेगी तू…
महिला- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं…

डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है…

बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली तो जैकेट में से,
सिगरेट, गुटखा और लड़कियों के फोन नंबर निकले…
बाप ने बेटे को खूब मारा और पूछा कब से चल रहा है ये सब…
तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो…
बेटा- पापा आप मुझे क्यों मार रहे हैं ये तो आपकी ही जैकेट है…
बस तब से मम्मी के डर से पापा की बोलती बंद है…

सोनू- मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा।
मम्मी- क्यों, क्या हो गया?
सोनू- मम्मी आज स्कूल में सभी बच्चों का वजन मापा गया था।
मम्मी- तो?
सोनू- मुझे डर है कि कहीं रेट अच्छा मिल गया तो स्कूल वाले हमें बेच ही न दें।

पप्पू भागता हुआ मम्मी के पास आया और बोला- मम्मी, 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने हैं’
उसकी मम्मी ने बाहर जा कर देखा तो कोई नहीं दिखा।
मम्मी- कहां है गरीब?
पप्पू- बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है।

बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां- बेटा तू तो करोड़ों का है…
बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात!