फनी जोक्स : शादी की पहली रात पप्पू हाँथ जोड़कर बैठा था , दुल्हन – आज की रात भगवान से क्या मांग रहे हो ?

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की हमारी एक प्यारी सी मुस्कान हमारे स्वास्थ के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है और अक्सर ही हम देखते है की जब हम मुस्कुराकर तस्वीरे क्लिक करवाते है तो वो तस्वीर बेहद ही खुबसूरत आती है तो सोचिये अगर एक छोटी सी मुस्कान हमारी तस्वीर को खुबसूरत बना सकती है जो अगर हम अपने जीवन में कुछ पल खुश रहकर बिताये तो हमारी जिंदगी कितनी खुबसूरत हो सकती है  और खुश रहने से हमारी सेहत और सीरत दोनों ही अच्छी रहती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप अपनी सारी थकान और टेंशन मिनटों में भूल जायेंगे तो फिर डर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

1.फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और हम बीवी से!
प्रोफेसर: मैं कॉलेज में स्टूडेंट्स को लेक्चर देता हूं और घर में बीवी मुझे!
ऑफिसर: मैं ऑफिस में भले ही बॉस हूं, लेकिन घर में नौकर!
जज: मैं कोर्ट में फैसले सुनाता हूं और घर में खुद इंसाफ की भीख मांगता हूं!
मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूं और बीवी मेरी!

 

2.संता पैराशूट बेच रहा था।
“ले जाओ” “सस्ते में ले जाओ”
“हवाई जहाज से कूदो”
“बटन दबाओ और सुरक्षित जमीन पर उतर जाओ।”
बंता- और अगर बटन दबाने के बाद पैराशूट नहीं खुला तो??
संता- तो क्या, पूरे पैसे वापस ले जाओ!!

3.गांव में आधार कार्ड बन रहा था।
कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा, ‘तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।’
महिला: हमारे यहाँ घरवाले का नाम नहीं लिया जाता ।
ऑपरेटर: कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ।
महिला: 3 गंजी संग 3 गंजी। ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला, ‘छगनजी’

4.छात्र (भगवान से) – हजारों की किस्मत तेरे हाथ है,
अगर पास करदे तो क्या बात है!
परीक्षा के बाद…
भगवान – गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी,
किताबे तो सारी तेरे पास थी…!!!

5.पत्नी – जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं…?
पति – नहीं…
पत्नी – क्यों…?
पति – क्योंकि मैं ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ कर सोता हूं।

6.सास की डिमांड –
लड़की खूबसूरत हो, अमीर हो,
पढ़ी-लिखी हो, कम उम्र की हो,
घर के कामकाज में माहिर हो…
और लड़की की बस एक ही डिमांड -सास न हो..!!!!

7.सोनू- इतना परेशान क्यों है…
मोनू- अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े टैडी बियर गिफ्ट किए थे…
सोनू- तो इसमें परेशान होने की क्या बात है…
मोनू- उसकी मम्मी ने दोनों की रूई निकलवा कर दो तकिए भरवा लिए…

8.मुझे पप्पी देने के लिए लड़कियों
की लाइन लगी रहती थी…
ये बात उस समय की है
जब मैं तीन साल का था…

9.हिन्दी की टीचर बोली- कितने प्रकार के काल होते हैं और उनके नाम क्या क्या हैं?
जोनी- पांच तरह के काल होते हैं, लोकल काल, एस टी डी काल, ट्रंक काल,
आई एस डी काल और सतश्रीअ काल

10.सच्चा ज्ञान…
मुंह से निकली बात…
कमान से निकला तीर और
मोहब्बत में कराए गए रिचार्ज के पैसे कभी वापस नहीं आते…!