देसी लड़के के प्यार में पागल हुई फिलीपींस की लड़की, भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार लिए सात फेरे

ऐसा कहा जाता है कि प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है और इसमें प्यार करने वाले ना जात-पात मानते हैं, ना सरहदों को पहचानते हैं। अगर दिल से प्यार हो जाता है तो दुनिया का कोई रिश्ता अच्छा नहीं लगता है। आप सभी लोगों ने ऐसे कई किस्से सुने या देखे होंगे। जब विदेशी लड़के या लड़की ने दूसरे देश के पार्टनर को पसंद किया और बाद में यह रिश्ता शादी में बदल जाता है।

कहते हैं जब किसी से मोहब्बत हो जाती है तो सात समंदर पार की दूरी भी छोटी पड़ जाती है। दो अजनबी विदेश में मिलते हैं और एक दूसरे को देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार हो जाता है। इसी बीच ऐसा ही एक अनोखे रिश्ते की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। जी हां, राजनादगांव के लड़के ने फिलीपींस की लड़की के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई है। अब यह शादी राजनादगांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले से सामने आई है। फिलीपींस की रहने वाली एक लड़की ने बड़े ही धूमधाम के साथ शादी रचाई है। दरअसल, भावेश की मुलाकात फिलीपींस की लड़की जिजेल से 5 साल पहले हुई थी। इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत टर्की की मर्चेंट शिप पर एक साथ ट्रेनिंग करने के दौरान हुई थी। तब भावेश ने जिजेल के परिजनों से बातचीत की और उनकी सहमति के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।

फिलीपींस की बहू लेकर आया देसी दूल्हा

आपको बता दें कि राजनादगांव के ममता नगर निवासी भावेश की मुलाकात फिलीपींस की लड़की जिजेल से 5 साल पहले हुई थी। दोनों टर्की की मर्चेंट शिप पर एक साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। इस दौरान एक दूसरे से प्यार करने लगे। भावेश ने बताया कि फिलीपींस में लव मैरिज करने की मान्यता नहीं होने की वजह से दोनों ने भारत आकर शादी करने का फैसला लिया। हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी की सभी रस्मों जिसमें हल्दी, मेहंदी और फेरों को जिजेल ने पूरी तरह से निभाया। इस शादी को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। विदेश से आई दुल्हन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे।

मीडिया से बातचीत करते समय दुल्हन बनी जिजेल ने बताया कि भावेश के साथ उनकी मुलाकात 5 साल पहले मर्चेंट नेवी पर हुई थी, जहां पर वह क्रू मेंबर थी। उन्होंने बताया कि भावेश को वह पसंद करने लगी थी और उसे भारत पसंद था। उसने बताया कि यहां का कल्चर और शादी के रीति रिवाज उसके लिए बहुत ही नए थे लेकिन उसे अच्छे बहुत लगे। उसे यहां की पानीपुरी, मोमोज, पाव भाजी बहुत पसंद आई। लेकिन सब तीखा था। उनके फिलीपींस में इतना तीखा खाना नहीं खाया जाता है।

मुलाकात बदल गई मोहब्बत में

आपको बता दें कि भावेश और जिजेल कतर की एक मर्चेंट नेवी में एक जहाज पर क्रू मेंबर थे। यहां दोनों एक दूसरे से मिले और फिर यह मुलाकात प्यार में बदल गई। भावेश ने जिजेल के परिजनों से शादी को लेकर बात की तो उनकी तरफ से कोई भी एतराज नहीं हुई और दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय ले लिया। क्योंकि फिलीपींस में लव मैरिज की मान्यता नहीं है। इसी वजह से दोनों ने भारत आकर शादी रचाई।

फिलीपींस की रहने वाली जिजेल को भारत आकर शादी करना अच्छा तो लगा लेकिन यहां के हिंदू रीति रिवाज उसके लिए बिल्कुल नए थे। हल्दी, मेहंदी और फेरे यह तमाम रस्मों को उसने बखूबी निभाया। जिजेल का कहना है कि इस शादी से उसके परिजन बहुत खुश हैं। हालांकि, दोनों के कल्चर अलग होने से सभी लोगों में घुलने-मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा।