PM मोदी का लता मंगेशकर को लेकर छलका दर्द, बोले- रक्षा बंधन पर राखी बांध कर कौन पूछेगा हाल…

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आए दिन अपने कारनामों के चलते खूब सुर्खियों का विषय बने रहते हैं. लेकिन एक बार फिर से ऐसे ही कारनामे के चलते चर्चा में छाए हुए हैं. जी हां, आप सभी लोगों को बता दे की प्रधानमंत्री जी को इस बार लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया गया था. इस अवार्ड के साथ प्रधानमंत्री जी को 1 लाख रुपये की राशि भी मिली थी जिसको मोदी जी ने डोनेट करने का फैसला लिया था. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री ने इस राशि को केयर फंड में डोनेट कर दिया था. इस बात की जानकारी खुद लता मंगेशकर जी के भाई ह्रदयनाथ नाथ मंगेशकर जी ने दी है. जिसके बाद गायिका के भाई ने लता जी को पीएम मोदी द्वारा लिखा गया एक लेटर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.

मोदी जी ने लिखा ये भावुक पत्र

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि मोदी जी ने अपने लेटर में लिखा कि मैं लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड के लिए मंगेशकर परिवार का बहुत ज्यादा आभारी हूं. पिछले दिनों मुंबई में अवार्ड फंक्शन के दौरान मुझे जो प्यार और सम्मान दिया गया वह मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. दुर्भाग्यवश आपकी तबीयत उस समय काफी ज्यादा खराब थी जिसके चलते हमारी मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन आदिनाथ ने इस पूरे प्रोग्राम को काफी अच्छे से ऑर्गेनाइज किया. लेकिन प्रोग्राम के दौरान मैंने आपको काफी ज्यादा याद किया.

मैं आभारी हूं: मोदी जी

जिसके बाद देश के माननीय प्रधानमंत्री ने अवार्ड के साथ मिली हुई राशि के बारे में कहा कि, ‘मुझे यह जो 1 लाख की राशि अवार्ड के साथ मिली है क्या मैं इस राशि को किसी चैरिटेबल ट्रस्ट को दान कर सकता हूं. इस राशि का उपयोग करके कई लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है. लता दीदी भी यही चाहती थी कि यह राशि किसी जरूरतमंद की जरूरत के लिए दी जाए. इतना सम्मान देने के लिए मैं मंगेश्वर परिवार का आभार व्यक्त करता हूं और साथ ही लता दीदी को श्रद्धांजलि भी देता हूं.’

जैसा आप सब लोग जानते ही हैं की लता जी अब इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुकी है इसी के साथ हमने हिंदी सिनेमा जगत के एक हीरे को खो दिया है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता देगी भारत की स्वर कोकिला में 6 फरवरी 2022 में सुबह के समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांसे ली थी. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए काफी सारे लोगों की भीड़ उमड़ी थी जिसमें सेलिब्रिटी से लेकर राजनीति के नेता तक शामिल थे. लता मंगेशकर अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती थी और उन्होंने कई सारे सुपरहिट गाने गाए हैं. उनकी आवाज इतनी जबरदस्त थी कि अगर एक बार कोई उनके गाने को सुन लेता तो उनका फैन हो जाता और भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले मौजूद है. गायिका का निधन हो जाने के बाद बहुत सारे लोगों का दिल टूट गया था.