“राजश्री प्रोडक्शंस” ने मनोरंजन इंडस्ट्री में पूरे किए 75 साल, पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर दी बधाई

दुनिया में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री वो जगह है, जिसने सिनेमा के फैंस को कई उम्दा सितारे और कई यादगार फिल्में दी हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री पीछे पिछले 100 सालों से सबका मनोरंजन करती हुई आ रही है और इसमें इसका साथ 75 साल पहले जुड़ी राजश्री प्रोडक्शंस ने बखूबी दिया। राजश्री प्रोडक्शंस, यह एक ऐसा नाम है, जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी क्लासिक और बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें ‘सौदागर’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी क्लासिकल और बेहतरीन शामिल हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

राजश्री प्रोडक्शंस ने मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने 75 साल का सफर पूरा कर लिया है। उनके इस बेहतरीन सफर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने और भी बेहतर बना दिया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजश्री प्रोडक्शंस को एक चिट्ठी लिख कर भेजी है, जिसमें उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस को उनकी फिल्मों की शानदार विरासत की सराहना की है। राजश्री ने प्रधानमंत्री मोदी के इस लेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर बेहद भावुक हो गए हैं।

पीएम मोदी ने लिखी राजश्री प्रोडक्शंस को चिट्ठी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखकर राजश्री प्रोडक्शन के जश्न को दोगुना कर दिया है। पीएम मोदी के द्वारा इस लेटर में राजश्री में बनी फिल्मों को शानदार विरासत को सराहा गया है। प्रधानमंत्री ने जो यह चिट्ठी लिखी है, उसे राजश्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राजश्री प्रोडक्शन ने लिखा “मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 75 साल पूरे करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजश्री प्रोडक्शंस को बधाई देते हुए एक चिट्ठी भेजी है।” लेटर में पीएम मोदी ने ताराचंद बड़जात्या के बेटे कमल कुमार बड़जात्या को संबोधित किया है।

अनुपम खेर ने जताया पीएम का आभार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने राजश्री के द्वारा शेयर की गई इस चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। अभिनेता अनुपम खेर ने राजश्री में काम करने के अपने उस दौर को याद करते हुए पीएम का आभार जताया है।

अनुपम खेर ने लिखा है “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, राजश्री पिछले 75 सालों से भारत की सबसे अच्छी और साफ-सुथरी फिल्में बनाने वाली कंपनी है। आज से 38 साल पहले सारांश में इन्होंने ही मुझे इंट्रोड्यूस किया था। आपके लिखे इस लेटर से राजश्री परिवार का सम्मान हम सबके लिए गौरव की बात है।”

साल 1947 में पड़ी थी राजश्री की नींव

आपको बता दें कि राजश्री प्रोडक्शंस भारत के सबसे पुराने, सबसे बड़े और प्रसिद्ध मनोरंजन स्टूडियो में से एक है। साल 1947 में राजश्री प्रोडक्शंस की स्थापना ताराचंद बड़जात्या ने की थी। ताराचंद बड़जात्या ने ना सिर्फ अनुपम खेर के करियर को उड़ान दी थी, बल्कि सलमान खान जैसे कई बड़े अभिनेताओं को एक खास पहचान दिलाई। इन 75 सालों में राजश्री प्रोडक्शंस ने कई सारी सुपरहिट, यादगार और बेहतरीन गानों में सजी फिल्में हिंदी सिनेमा जगत को दी हैं। इन फिल्मों में साल 1964 में फिल्म ‘दोस्ती’ को कतई नहीं भुलाया जा सकता। ये फिल्म उस वक्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।