मामूली से दिखने वाले साबुन से मिला 38 लाख रूपये का सोना, सोशल मीडिया पर Viral हुआ ये विडियो

रोजाना हमारा सामना कुछ चौंका देने वाली खबरों से होता है. रोज हम अखबारों, टीवी न्यूज और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों से रूबरू होते हैं. आज हम एक ऐसी ही एक खबर को आपके लिए लेकर आए हैं जिसको पढ़ कर आप भी हैरान हो जाएंगे. बात दरअसल भारत के तमिलनाडु की है जहां तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी कर रहे लोगो के पास से 38 लाख का साबुन पकड़ा गया. जी हाँ, आप लोग सोच रहे होंगे की क्या वास्तव मे 38 लाख का साबुन भी हो सकता है भला? लेकिन आपको बता दें ये 38 लाख के साबुन की शक्ल में 38 लाख का सोना निकला जिसे बाद में बरामद कर लिया गया.

आपको बता दें सोने के तस्करो ने सोने को साबुन के भीतर इस तरह छिपा कर पैक किया था की सोने का पता ही नही लग पा रहा था. और सोना साबुन के भीतर इस तरह से था की कई बार चेक करने पर भी पकड़ में नहीं आ पा रहा था, बता दें साबुन ऊपर से पैकेट मे सील था. दरअसल एक ट्विटर यूजर @फै हैदर ने इस पुरी घटना का अचंभित करने वाला वीडियो पोस्ट किया है. ट्वीटर यूजर ने शीर्षक मे लिखा है कि “तिरुचरापल्ली एयरपोर्ट पर 38 लाख का साबुन पकड़ा गया” यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

गौरतलब है ज़ब साबुन को काटा गया तो उसके अंदर अधिकारियो को सोना मिला. वायरल साबुन के वीडियो मे देखा जा सकता है की तस्करो ने कितनी चतुरता से एक प्रसिद्ध ब्रांड के साबुन मे सोने को किस तरह छिपाया था. जिससे कि उसे चैकिंग से बचाया जा सके. हालाँकि एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियो को जानकारी लग गयी और उन्होंने इसको पकड़भी लिया. बता दें अधिकारियो के साबुन की जाँच करने पर साबुन के अंदर से 38 लाख का सोना बरामद हुआ है. आपको बता दे ये जिस ब्रांड का यह साबुन है उसका काफ़ी सालो पहले एक विज्ञापन आया था जिसमें बोला गया था कि जो लोग इस ब्रांड के साबुन का उपयोग करते है.

उनको साबुन मे से एक सोने का सिक्का जितने का अवसर प्राप्त होगा. कंपनी ऐसे लुभावने विज्ञापन अपनी मार्किट इमेज को बढ़ाने के लिये प्रयोग करती है. अवश्य आप सबको यह सोने का सिक्का देने वाली योजना याद होगी. जिसे साबुन कंपनी ने शुरू किया था. दरअसल इसी साबुन के विज्ञापन से इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है. बहुत सारे लोगो ने विडिओ पर मज़ाकिया टिप्पणी भी की है.

बहुत सारे लोगो ने लिखा है की हमने तो यही साबुन लाने के लिये माँ को परामर्श दिया था. बहुत सारी जनता ने लिखा है कि अब हम यही साबुन खरीदेंगे. कुछ तो लिखते है की साबुन कंपनी का यह विज्ञापन सत्य हो गया है जिसमे वो साबुन से सोने का सिक्का प्राप्त करने की बात करते है. इस तरह के कमेंट्स यूजर्स द्वारा किए जा रहे हैं और वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है.