यदि आप भी करते हैं घर में हनुमान जी की पूजा तो रखे इन 5 बातों का ख्याल
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हिन्दू धर्म में सप्ताह का मंगलवार और शनिवार बजरंगबली के लिए समर्पित किया गया हैं. ऐसे में इन दिनों कई लोग हनुमान जी की पूजा आराधना करते हैं. हनुमान जी लोगो की समस्यां को सुलझाने और बुरे वक़्त में उनकी रक्षा करने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह हैं कि भक्तजन अपनी मनोकामना और समस्याएं लेकर उनके चरणों में माथा टेकते हैं. वैसे हनुमान जी की पूजा करने कुछ लोग मंदिर जाते हैं तो कुछ समय ना मिलने की वजह से घर पर ही पूजन करते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो मंदिर और घर दोनों ही जगह हनुमान जी को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.
यदि आप भी उन लोगो में से हैं जो घर में ही हनुमान जी का पूजन करते हैं तो ये आर्टिकल ख़ास आपके लिए हैं. हनुमान जी की पूजा पाठ करना भी एक जिम्मेदारी भरा काम होता हैं. ऐसे में आपको कई सारे नियम कायदों का ध्यान रखना पड़ता हैं. यदि आप पूजन के दौरान कोई गलती कर देते हैं तो हनुमान जी नाराज़ हो सकते हैं और आपकी पूजा फ़ैल हो सकती हैं. कहीं आप से जाने अंजाने में ऐसी गलती ना हो जाए इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको हनुमान पूजा के दौरान रखना चाहिए.
हनुमान पूजा के दौरान रखे इन बातों का ख्याल
1. हनुमान पूजा के दौरान जब भी आप आरती करे तो हमेशा तेल का ही दीपक लगाए. हनुमान जी को घी का दीपक नहीं लगाया जाता हैं. तेल उनका प्रिय होता हैं. इसलिए आरती करने के पहले सुबह और शाम उनके आगे तेल का दीपक जरूर प्रज्वलित करे. वैसे तो आप किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कहा जाता हैं कि सरसों के तेल का दीपक लगाने से आपको ज्यादा फायदा मिलता हैं. साथ ही जब आप हनुमान जी को अगरबत्ती लगाए तो सम संख्या जैसे कि दो, चार, छह, आठ इत्यादि आकड़े में ही लगाए. विषम संख्या जैसे एक, तीन, पांच में ना लगाए.
2. हनुमान पूजा में हनुमान चालीसा का अधिक महत्त्व रहता हैं. इसलिए कोशिश यदि करे कि जब भी बजरंगबली की पूजा करे तो हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करे.
3. हनुमान जी को शांत वातावरण पसंद होता हैं. ऐसे में इस बात का ख्याल रखे कि जब भी आप इनकी पूजा कर रहे हो तो आपके घर में किसी प्रकार का शोर शराबा या लड़ाई झगड़ा ना हो रहा हो. इससे नेगेटिव एनर्जी फैलती हैं जो हनुमान जी को पसंद नहीं हैं.
4. जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा कर रहा हैं उसका मन शांत और साफ़ होना चाहिए. विचलित मन, या गुस्से वाले मूड में पूजा करने का फल नहीं मिलता हैं.
5. हनुमान पूजा करने के बाद उन्हें सिन्दूर का टिका लगाना न भूले. सिन्दूर हनुमान जी का प्रिय होता हैं. आप चाहे तो पूजा के बाद खुद भी माथे पर सिन्दूर का टिका लगा सकते हैं. इससे आपका दिन अच्छा जाएगा.
तो दोस्तों ये थी कुछ ख़ास बाते जिनका ख्याल आपको हनुमान पूजा के समय रखना होता हैं. यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेंदारों के साथ शेयर करना ना भूले.