राजेश खन्ना ने जब खरीदा था राजेंद्र कुमार का घर, खूब लड़ी थी पत्नी डिंपल, जानिए अनसुना किस्सा

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना के आलीशान बंगले का नाम आशीर्वाद था. आपको बता दें कि इसी बंगले से राजेश खन्ना समेत उनकी दोनों बेटियों की शादियां भी शादी संपन्न हुई थी. दरअसल यह बंगला उन्होंने साल 1969 में एक्टर राजेंद्र कुमार से खरीद लिया था. वहीं राजेश खन्ना को अपना बंगला बेचने की वजह से राजेंद्र कुमार का उनकी पत्नी संग काफी झगड़ा भी चला था.

आपको बता दें कि राजेंद्र कुमार की बायोग्राफी ‘जुबली कुमार- द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ अ सुपरस्टार’ में ऐसा बताया गया है कि राजेश खन्ना ने यह बंगला इस उम्मीद से खरीद लिया था कि उनकी किस्मत इससे चमकेगी और वह करियर में ऊंचाइंया छूते चले जाएंगे, हालाँकि हुआ भी ठीक ऐसा ही था.

हालाँकि तब राजेश खन्ना ने बंगला खरीदते समय राजेंद्र कुमार से बोला था कि आप पहले से ही अपने करियर के पीक पर चल रहे हैं और मैं अभी इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रहा हूं. मेरे जिंदगी बदल जाएगी अगर मैं आपका बंगला खरीद लेता हूँ, आखिर यह बंगला सबसे बड़े स्टार का जो है. अब इससे मुझे भी स्टार बनने में मदद मिलेगी.

बता दें कि राजेंद्र कुमार ने राजेश खन्ना को यह बंगला उस जमाने में 3.5 लाख में बेच दिया था बंगला मार्केट रेट से काफी कम दाम में बिक गया था. इस बात से राजेंद्र कुमार के परिवार में कलह भी हो गई थी.

दरअसल राजेन्द्र कुमार ने यह बंगला राजेश खन्ना को बिना परिवार से सलाह किए ही बेच दिया था. फिर राजेंद्र कुमार की पत्नी ने उनसे काफी लड़ाई की थी और कहा कि जिस बंगले में हम 10 साल से रह रहे हैं और 65 हजार में खरीदा था उसे आपने 3.5 लाख में राजेश खन्ना को कैसे बेच दिया. हमें पैसों की जरूरत नहीं थी फिर भी आपने बंगला क्यों बेच दिया है?.

हालाँकि समय के साथ बंगले को लेकर राजेंद्र कुमार के घर में कलेश खत्म हो गया. राजेश खन्ना ने जब वह बंगला खरीद लिया था तब उसका नाम डिंपल था. दरअसल डिंपल राजेंद्र कुमार की बेटी का नाम था. बाद में राजेश खन्ना ने बंगले का नाम आशीर्वाद रख दिया था.

वहीं इसे संयोग ही कहेंगे कि डिंपल नाम के बंगले को खरीद लेने के कुछ साल बाद ही राजेश खन्ना की शादी डिंपल कपाड़िया से हो गई थी. आपको बता दें कि राजेश खन्ना के निधन के बाद उनका यह बंगला 90 करोड़ रुपए में बिक गया था.