अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से आया राजस्थानी दूल्हा, दूर शहर से देखने पहुंचे लोग

एक समय था जब दुल्हन पालकी में विदा होती थी लेकिन समय के साथ सब बदलता है और अब शादियों में हेलिकॉप्टर शान की सवारी में बदल गई है. अब गाड़ियों की बजाय दूल्हे राजा हेलिकॉप्टर से बारात लेकर जाने लगे हैं. दरअसल एम पी के होशंगाबाद जिले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जो की बीजेपी नेता की भतीजी की शादी में देखने को आया है. शादी में दूल्हा राजस्थान के जोधपुर से हेलिकॉप्टर में बैठ कर आया था. वहीं एक तरफ, कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, वहीं दूसरी ओर बारातियों के लिए खेत में कॉटेज बनवाए गए थे. दिलचस्प बात यह है कि शादी की भव्यता को देखने के लिए न सिर्फ आसपास के गांवों के लोग बल्कि, शहर से भी लोग आ गए थे.

दूल्हा आया हेलिकॉप्टर में

बता दें होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के मुड़िया खेड़ी में आयोजित हुई शादी समारोह की चर्चा पूरे जिले के साथ पूरे शहर में हो रही है. यह शादी बीजेपी के वरिष्ठ नेता शंभू सिंह भाटी की भतीजी की थी. इस शादी में बारात राजस्थान से आयी थी. इस शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुँचा था.

दूल्हा है राजस्थान का

दरअसल बीजेपी नेता की भतीजी की शादी राजस्थान के जोधपुर में हुई है. बारात राजस्थान के जोधपुर से गई थी. बारात में गए अन्य लोग दूसरे वाहनों से वहां पहुँचे थे. वहीं, दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर से गया था. गांव में ही हेलिकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनवाया हुआ था. हेलिकॉप्टर की आवाज सुन लोग उसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ गए थे.

कॉटेज बने थे खेत

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से 40-50 की संख्या में ही बाराती आए हुए थे. बारातियों के रुकने के लिए खेत में कॉटेज बनवाए गये थे. हर कॉटेज में 2 बारातियों की रुकने की व्यवस्था की गई थी. गांव के लोगों के लिए कॉटेज देखने का अनुभव बिल्कुल रहा.

लोग शहर से देखने आए

दरअसल इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. शादी से ज्यादा इसके भव्य इंतजाम को देखने दूर-दूर से लोग आए थे. गांव के कई लोगों ने बताया था कि शहर से भी इस शादी को देखने बहुत लोग आए हुए थे. बारात पहुंचने पर दूल्हे और बारातियों का भी शाही स्वागत हुआ था.

ऐसा इंतजाम कोरोना की वजह से

वहीं समाजसेवी शंभू भाटी ने कहा था कि वर्तमान में कोरोना वायरस चल रहा है. जिसको देखते हुए परिवार की तरफ से निर्णय लिया गया कि वैवाहिक कार्यक्रम को कोविड-19 की गाइड लाइन के मुताबिक किया जाए, जिसको लेकर मात्र 40 से 45 बारातियों के साथ इस कार्यक्रम को रखा गया है. वहीं, दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया था.