रामायण सीरियल के राम और सीता पहुंचे दरभंगा, मिथिला का स्वागत देख बोले- ‘अपने आप को गौरवान्वित…’

रामानंद सागर की “रामायण” को घर-घर में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। यह धारावाहिक दूरदर्शन पर साल 1987 में शुरू हुआ था, जिसके बाद लोगों के बीच इसका काफी क्रेज देखने को मिला था। वहीं सालों बाद भी इस टीवी धारावाहिक का जलवा लोगों के बीच बरकरार है। रामायण का हर एक किरदार दर्शकों के दिल में एक अलग ही जगह बना चुका है। यह एक ऐसा शो था, जिसे देखने के लिए लोग टीवी के सामने पहले से ही बैठ जाया करते थे। लोग अपना सारा काम छोड़कर टीवी से चिपक जाते थे।

मौजूदा समय में भी रामानंद सागर की रामायण का मुकाबला कोई भी नहीं पाया है। रामानंद सागर ने अपने सीरियल “रामायण” से टीवी जगत में एक अनोखा इतिहास रच दिया है, जिसे मिटाने वाला आज तक ना कोई हुआ है और ना ही आगे होगा। धारावाहिक “रामायण” में नजर आया हर किरदार लोगों के दिलों पर आज तक छाया हुआ है, जिसके चलते सदियों तक लोग उन्हें याद करेंगे। “रामायण” धारावाहिक में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाकर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है।

भगवान राम और सीता का किरदार लोगों को इतना पसंद आया था कि लोग उनको देखकर उनकी पूजा करने लगते थे। वहीं टीवी के राम सीता के साथ गुरुवार को मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में दोनों का भव्य स्वागत किया गया। मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग चादर और बुके देकर दोनों कलाकारों का स्वागत किया गया। बिहार के दरभंगा पहुंचने पर अरुण गोविल ने इस अवसर पर कहा कि मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का अवसर मिला है। यहां आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वहीं दीपका चिखलिया ने कहा कि सीरियल में जिस भूमिका की किरदार निभा रही थी। उस माता सीता की जन्मस्थली भूमि पर आना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है।

‘मैं अपने मायके आई हूं’

वहीं टीवी धारावाहिक “रामायण” में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने यह कहा कि आज मां सीता की जन्म स्थली पर आना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है। मैं दरभंगा आकर बहुत खुश हूं। पहली बार मैं बिहार और मिथिला आई हूं। उन्होंने यहां के लोगों से कहा कि आप लोगों को मेरे आने से कैसा महसूस हो रहा है? दीपिका चिखलिया ने यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं अपने मायके आई हूं। यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। इसके बाद दोनों कलाकार घनश्यामपुर प्रखंड के गोई मिश्र लगमा गांव के लिए रवाना हो गए।

लोगों की जुट गई थी भारी भीड़

दरअसल, दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झा और वीणा झा के सुपुत्र सर्वज्ञ झा के उपनयन संस्कार समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। वहां पहुंचते ही दोनों कलाकारों का स्वागत वेद मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के साथ किया गया। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रामायण के राम और सीता को साक्षात देखने के लिए वहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोग काफी खुश दिख रहे थे।