राम विलास पासवान जाने से पहले अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी, जानिए किसके हिस्से क्या आया

बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद बीते गुरुवार को अचानक से जाने-माने नेता राम विलास पासवान के निधन की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया. उनके निधन के बारे में उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट के जरिए सबको सूचित किया था. चिराग ने इस ट्वीट में लिखा, “पापा… अब इस दुनिया का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन मैं जानता हूँ वह जहां भी होंगे, मेरे साथ रहेंगे.” वहीँ अब पिता के जाने के बाद घर और परिवार की पूरी जिम्मेदारी बेटे चिराग के कंधों पर आ गई है. बता दें कि राम विलास पासवान को सब लोग ‘मौसम वैज्ञानिक’ के नाम से जानते थे. 74 साल की उम्र में वह हम सबको अलविदा कह कर चले गए हैं.

उनके द्वारा बनाई गई पार्टी बिहार में होने वाले चुनाव में एनडीए से अलग हो कर इस बार लड़ रही है. राम विलास पासवान ने जीवन के ५० साल राजनीति को दिए हैं वह मौजदा समय में संसद के ऊपरी सदन यानि राज्यसभा के सदस्य थे. जाने से पहले वह अपने पीछे काफी धन-दौलत छोड़ गए हैं. इतनी दौलत से शायद उनके परिवार की तीन पीढियां भी आराम से बैठ कर खा सकती हैं. आईये जानते हैं, दिवंगत राम विलास पासवान के पास कितनी प्रॉपर्टी रही है.

एनडीआर की रिपोर्ट के अनुसार है इतना पैसा

साल 2014 में लोकसभा में हुए चुनावों के दौरान राम विलास पासवान के पास 1 करोड़ रूपये से अधिक प्रॉपर्टी थी. एनडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार राम विलास के ऊपर करीबन 50 लाख रूपये का क़र्ज़ था. वहीँ उनके पास 1.05 लाख रूपये बतौर कैश रखे हुए थे. उनके बैंक खाते की बात की जाए तो उनके पास अभी 66.47 लाख रूपये पड़े हुए हैं.

नहीं है कुछ ख़ास निवेश

अंतिम चुनावी हलफनामे के अनुसार राम विलास पासवान के पास 21.30 करोड़ रूपये के जेवर मौजूद थे साथ ही उनके पास 22 लाख रूपये की खेती की ज़मीन और 13 लाख की साधारण ज़मीन मौजूद थी. वैसे देखा जाए तो देश के कद्दावर नेता प्रॉपर्टी में निवेश करना अधिक पसंद करते हैं लेकिन राम विलास के एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुछ ख़ास निवेश मौजूद नहीं था. हालाँकि सोने में उन्होंने करीब 6.9 लाख रूपये का निवेश कर रखा था. दिवंगत नेता ने पटना यूनिवर्सिटी में लॉ की डिग्री प्राप्त की थी साथ ही एमए भी किया था. हालाँकि उनके बेटे चिराग मौजूदा समय में छह कंपनियों के मालिक हैं और उनके पास 1.84 करोड़ रूपये की संपत्ति है. इसके इलावा चिराग का अपना एक बंगला भी है जिसकी कीमत 90 लाख रूपये है.

ऐसे हुआ था निधन

खबरों की माने तो अब पिता के जाने के बाद चिराग पास्वानी और परिवार के पास ही राम विलास की प्रॉपर्टी जाने वाली है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राम विलास पासवान दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. वहीँ शनिवार को हार्ट सर्जरी की गई थी जोकि फेल साबित हुई. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. राम विलास पासवान के हलफनामे के अनुसार उनके पास पटना में एक मकान था जिसकी कीमत 5 लाख रूपये बताई गई है इसके इलावा एक और घर का भी ज़िक्र किया गया है जिसकी कीमत 90 लाख रूपये है.