कोरोना के कहर में रवीना टंडन ने घर पर ही शूटिंग, देखें शूटिंग की पिक्चर्स

कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड शूटिंग को करीब 3 महीने के लिए रोक दिया गया था जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुक्सान पहुंचा था। करीब 3 महीने से शूटिंग पर लगे लॉक के बाद अब धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अनलॉक किया जा रहा है। बॉलीवुड और टीवी शोज की शूटिंग गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए शुरु की जा चुकी है। हालांकि इसमें खतरा भी बढ़ रहा है। स्टार्स शूटिंग के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं जिससे वे लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में कई स्टार्स कोरोना वायरस का शिकार भी हो गए हैं।

रवीना टंडन ने घर पर ही की शूटिंग-

बॉलीवुड शूटिंग के अनलॉक होने पर एक्ट्रेस रवीना टंडन भी करीब 4 महीने के बाद शूटिंग करती हुई नज़र आई। ये शूटिंग किसी विज्ञापन के लिए हुई है लेकिन इसमें दिलचस्प बात ये है कि रवीना टंडन अपने घर पर रहकर की शूटिंग कर रही है। जी हां, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन घर से बाहर नहीं निकला और अपने घर पर ही विज्ञापन की शूटिंग की। दरअसल, उन्होंने ये एड किसी सैनेटाइजर ब्रांड के लिए किया है। शूटिंग के दौरान विज्ञापन से जुड़े क्रू मेंबर्स उनके घर पर नज़र आए।

पीपीई किट में नज़र आए क्रू मेंबर्स-

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने दोनों विज्ञापन की शूटिंग के दौरान अपनी बाकी टीम को काफी याद किया, साथ ही कहा कि जब कोई हमारे पास नहीं होता तभी उसकी वेल्यू का एहसास होता है। रवीना टंडन ने शूट के बारे में बताया कि हमने विज्ञापन की शूटिंग करते हुए सारी गाइडलाइन्स का ध्यान रखा और सावधानी बरतते हुए ही शूटिंग पूरी की। एक्ट्रेस ने कहा कि अब काम करने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है, लेकिन जैसा कि हम कहते हैं कि परिवर्तन ही स्थिर है। नई चीजों और सीमित क्रू मेंबर के साथ काम को पूरा होने में भी कम समय लगा। घर में केवल दो क्रू मेंबर को ही अनुमति दी गई थी। एक कैमरा मैन और दूसरा साउंड रिकॉर्डिस्ट।

इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो-

रवीना टंडन ने शूटिंग का एक्सपीरियंस इंस्टाग्राम पर शेयर किया। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की। जिसमें शूटिंग के दोनों क्रू मेंबर्स ने पीपीए किट पहनी हुई थी। दोनों ही क्रू मेंबर्स को घर में आने से पहले सैनेटाइज़ किया गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर की जिसमें उन्होंने थकावट को दूर करने और डार्क सर्कल्स को हटाने का तरीका बताया।

उन्होंने बताया कि आजकल लॉकडाउन में बच्चों का और बड़ों का स्क्रीन टाइन बढ़ गया है। जिसका असर आंखों पर पड़ता है। जिससे थकावट भी होती है और आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स भी आ जाते हैं। इसी के साथ रवीना टंडन ने डार्क सर्कल्स हटाने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्टर यश के साथ केजीएफ पार्ट 2 में नजर आने वाली हैं।

 

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़े रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।