बेटी से महज 11 साल बड़ी रवीना टंडन 46 साल की उम्र में बन गयी थी नानी ,एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढकर एक हित और सुपरहिट फ़िल्में देने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन आज काफी नाम कम चुकी हैं| अपने करियर के दौरान इन्होने वो सब हासिल किया था जो इंडस्ट्री में आने वाली किसी नई एक्ट्रेस का सपना होता है| 80 और 90 के दशक में ये आलम था के कई डायरेक्टर्स इन्हें अपनी फिल्मों में लेने की पहले से ही प्लानिंग करते रहते थे| उन दिनों इनकी फैन फालोविंग भी काफी बड़ी थी और बिना किसी सोशल मीडिया के इन्होने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी|

वहीँ अगर एक्ट्रेस की नीजी जिंदगी की कहें तो इन्होने अपने करियर के बिल्कुल पीक पर दो बेटियों को गोद लिया था और तब ये काफी अधिक सुर्ख़ियों में भी आ गयी थी|

हालाँकि वक्त के साथ सबकुछ वापस सही हो गया और इन्होने अपनी बेटियों की परवरिश भी काफी अच्छी तरह की| बता दें के उन दिनों रवीना महज़ 21 सालों की थी और उस उम्र में दो बच्चियों को गोद लेना और उनका ध्यान रखना अपने आप में ही काफी बड़ी बात है| और हम आपको बता दें के हमारी आज की यह पोस्ट इन्ही की एक बेटी से जुडी है|

बता दें के रवीना की ही एक गोद लि हुई बेटी पूजा अब माँ बन चूकी हैं जिसके बाद रवीना को भी उन्होंने नानी बना दिया है| बता दें के आज रवीना की उम्र तकरीबन 46 साल हो चुकी है और ऐसे में नानी बनने के बाद ये काफी खुश भी है| एक इंटरव्यू में रवीना नें नानी बनने को लेकर अपनी बात रखी जिसमे उन्होंने बताया के आमतौर पर जब नानी शब्द लोगों के कानों में जाता है तो एक 70 80 वर्षों की औरत की छवि बनती है|

आगे एक्ट्रेस नें कहा के जब उन्होंने बेटी पूजा को गोद लिया था तब उसकी उम्र लगभग 11 साल थी वहीँ रवीना उस वक्त 21 सालों की थी| ऐसे में माँ बेटी के बीच महज़ 10 ही सालो का फांसला था|

और बेटी पूजा को लेकर इन्होने कहा के अब मै और पूजा एक दोस्त की तरह है जहाँ पूजा भी एक बच्चे की माँ है और वो भी एक बेटी की माँ है जो के पूजा खुद ही है| ऐसे में अब और बेहतर तरीके से बेटी पूजा रवीना को समझ पाएंगी और दूसरी तरफ पूजा को भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा|

वहीँ एक अन्य इंटरव्यू में रवीना नें उस साल का ज़िक्र किया था जब इन्होने दो बच्चियों को गोद लिया था| रवीना नें बताया के उस वक्त इनपर कई उंगलियाँ उठी थी और ऐसा कहा जाने लगा था के इनके करियर के लिए यह फैसला सही नही है| पर खुद पर यकीन करते हुए साल 1995 में रवीना नें दो बच्चियों को गोद लिया था जिसके बाद रवीना नें इंटरव्यू में बताया के यह इनकी जिंदगी का एक बेहद ही अच्छा फैसला भी रहा|

रवीना नें अपने इस फैसले पर कहा के जब भी वो अपनी उन दोनों बच्चियों दो देखती थी तो उनमे पॉजिटिव वाइब्स आती थी और इससे हमेंशा से ही उनकी नजरों में यह काफी अच्छा फैसला रहा था|