दूसरी बेटी के पैदा होने के बाद दिन-रात रोती रहती थी एक्ट्रेस ईशा देओल, हेमा मालिनी के वजह पूछने पर दिया था ये जवाब…

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘ड्रीम गर्ल’ का ख़िताब हासिल करने वाली हेमा मालिनी ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी फ़िल्म ‘सीता और गीता’ आज भी उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद की जाती है. हेमा मालिनी जितना फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं, उससे कहीं गुना अधिक चर्चित वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर हैं. उनकी बेटी ईशा देओल ने भी माँ के कदमों पर चलते हुए बॉलीवुड में एंट्री ली थी और कईं फिल्मों में काम भी किया. लेकिन उनकी किस्मत माँ की तरह अच्छी नहीं थी और उन्हें यहां सफलता प्राप्त नही हो पाई. जिसके बाद आखिरकार ईशा ने एक जाने माने बिजनेसमैन के साथ शादी कर ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब ईशा देओल के घर पहली संतान आई तो वह लड़की थी, इसके बावजूद भी ईशा काफी खुश थीं. लेकिन कब उनके घर दूसरी बेटी आई तो वह बुरी तरह से रो दी थी. हालांकि इस बात के पीछे का सच बहुत से लोग नही जानते. चलिए हम बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से ईशा दूसरी बच्ची के पैदा होने पर रोई.

बता दें कि 10 जून 2019 को ईशा ने एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया इस बच्ची का नाम मिराया तख्तानी रखा गया था. ईशा एक अभिनेत्री होने के साथ साथ एक प्रतिभाशाली राउटर भी हैं. वह अपने फ्री टाइम में किताबें लिखना पसंद करती हैं. हाल ही में उनकी किताब ‘अम्मा मिया’ को रिलीज़ किया गया था. शादी के बाद उन्हें दूसरा बच्चा हुआ. दूसरी बेटी के जन्म पर ईशा काफी बीमार थी इसलिए दर्द से रात दिन रोती रहती थीं. हालांकि उनकी इस तकलीफ को माँ हेमा मालिनी ने बखूबी समझ लिया था.

हाल ही में एक चैट शो के दौरान ईशा ने इस बात का खुलासा किया था कि दूसरी बेटी के जन्म पर वह काफी बीमार थीं और असहनीय दर्द पल-पल उनकी जान ले रहा था. यह बीमारी असल मे उनके शरीर मे हार्मोन्स के उतराव-चढ़ाव के कारण हुई थी. इस बीमारी में अक्सर पीड़ित व्यक्ति का मूड स्विंग होता रहता है. हेमा मालिनी ईशा की परेशानी समझ चुकी थी इस लिए उन्हें समय रहते ब्लड टेस्ट करवाने के लिए राजी किया.

चैट शो में अपनी बीमारी का ज़िक्र करते हुए ईशा ने बताया कि, “मेरी दूसरी बेटी के पैदा होते ही मेरी तबियत काफी बिगड़ गयी थी जिसके कारण मैं अक्सर रो देती थी. ऐसे में मेरी माँ हेमा मालिनी ने मुझे समझा और मेरा ब्लड टेस्ट करवाया.” बता दें कि ईशा अब बिल्कुल ठीक हैं और अपनी बच्चियों के साथ काफी खुश भी हैं.

ईशा ने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फ़िल्म से करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनकी यह फ़िल्म बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन उन्होंने हार नही मानी और ना तुम जानो ना हम, नो एंट्री, युवा, धूम, टेल मी ओ खुदा, काल, दस, क्या दिल ने कहा, शादी नं 1 आदि फिल्मों में काम किया. फिल्मों में सक्सेस न मिलने के कारण उन्होंने साल 2012 में भारत तख्तानी से शादी कर ली जोकि एक बड़े बिजनेसमैन हैं.