इस कारगर उपाय को अपनाकर मात्र एक मिनट में अपने कान में जमी मैल को करें साफ़

हमारे शरीर का हर के अंग बेहद ही महत्वपूर्ण है और इसीलिए हमे अपने शरीर के हर अंग का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए |वैसे तो हमारे शरीर में ऐसे कई अंग हैं जिन्हें साफ करने में हम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है जैसे की आंखों से कीचड़, कानों से गंदगी, नाभि से गंदगी, ऐसी कई जगह है जहां पर हम लोगों को उनकी सफाई करने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती हैं|

देखा जाये तो हम खुद को साफ रखने के लिए  रोज नहाते हैं, महीने मे एक बार बाल भी कटवा लेते हैं, हफ्ते मे एक बार नाख़ून काट लेते हैं लेकिन अक्सर हम कानों को साफ करना भूल जाते हैं लेकिन  यह तो हम सब जानते है की कान साफ़ न रखने पर इंसान को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कान की सफाई न करना बड़े बीमारी को भी निमंत्रण दे सकती है. कान की सफाई न करने पर अंदर का मैल जमता रहता है फिर एक दिन कान दर्द की समस्या हो जाती है.

ज्यादा मैल जमा होने से हमें सुनने में भी दिक्कत होती है और कभी-कभी तो असहनीय दर्द का एहसास होता है. कानो की मैल साफ़ नहीं करने से बहरेपन का खतरा भी बना रहता है। कान हमारे शरीर का एक बेहद संवेदनशील अंग है। इसके साथ कुछ भी ऐसा न करें कि आपको लेने के देने पड़ जाएं। यह सच है कि कई घरेलू उपायों से सावधानी बरतते हुए काम में जमी मैल को साफ किया जा सकता है लेकिन इस काम को एहतियात के साथ करना अनिवार्य है। आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय नहीं कर आए हैं जिसे करने से आप 1 मिनट में कान की मैल को पूरी तरह से साफ कर सकोगे।

मूंगफली या सरसों  के तेल से झट से साफ हो जाएगी काम में जमी सारी गंदगी

अगर आपके कान में मैल जम गई है तो थोड़ी सी गुनगुने तेल को उस में डाल कर कुछ सेकंड वेट करने पर तेल को वापस पलट दे और फिर बड्स की सहायता से बचे हुए तेल को अपने कान में से साफ कर दी आप इसके लिए मूंगफली का सरसों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैल को पिघला देता है बेबी ऑयल

कान में जमी हुई गंदगी को आप बेबी आयल की मदद से भी दूर कर सकते है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट  भी नहीं होता |इस उपाय को करने के लिए आपको बेबी आयल और एक ड्रॉपर की आवश्यकता होगी |

सबसे पहले इस उपाय को करने के लिए आप 1-2 टेबलस्पून चम्मच बेबी तेल को शारीरिक तापमान के अनुसार गर्म करें। एक शोध के अनुसार कोई द्रव आपके शरीर के तापमान से ज्यादा गर्म या ठंडा होता है वो आपके कानों मे परेशानी कर सकता है। इसलिए तेल को शारीरिक तापमान पर ही गर्म करें। अपने सिर को छत की तरफ मोंड़े। कान के बाहरी हिस्से को पकड़ कार खींचे।

इससे आपको कानों की कैनल साफ हो जाएगी और बेबी ऑयल आसानी से कानों मे जा सकेगा। आईड्रॉपर की मदद से कानों मे बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालें। ड्रॉपर को कान के बाहर ही रखें। थोड़ी देर के लिए सिर को ऐसे ही रखें और कुछ ही समय बाद आप देखेंगे की खद ब खुद आप कान में जमी सारी गंदगी आसानी से बाहर आ  जाएगी |

इस तरह से जब भी आपके कानों मे मैल जमा होने की समस्या हो तो इन  प्रक्रियाओं को जरुर  अपना लें इसके साथ ही अगर लंबे समय तक कान से मैल ना जा रहा हो तो एक बार डॉक्टर को दिखा लें।