इन 5 तरीको से सांस बहू में कभी नहीं होगी लड़ाई, आप भी इन्हें जरूर ट्रॉय करे
दोस्तों जिस तरह से चूहे बिल्ली की आपस में कभी नहीं बन सकती हैं ठीक उसी प्रकार से सास बहू भी एक घर के नीचे बिना लड़ाई झगड़ा किए नहीं रह सकती हैं. आप दुनियां के किसी भी घर में चले जाए वहां आपको सांस बहू कि नोक झोक मिल ही जाएगी. कई बार तो ये लड़ाइयाँ इतनी अधिक बढ़ जाती हैं कि घर के दुसरे सदस्य बड़े परेशान हो जाते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि ऐसा क्या करे जो घर में सास बहू की लड़ाई को ख़त्म किया जाए.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं जिन्हें यदि आप घर के अन्दर अपनाते हैं तो सास बहू के बीच संबंध हमेशा मधुर ही बने रहेंगे.
सास बहू के रिश्ते मधुर बनाने का रामबाण तरीका
1. एक दुसरे की इज्जत करे:
आप लोगो ने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ताली दो हाथ से बजती हैं. ऐसे में आपको सामने वाला इज्जत और मान सम्मान तभी देगा जब आप सामने वाले व्यक्ति की रिस्पेक्ट करोगे. अक्सर ये देखा जाता हैं कि शुरुआत में बहू तो सास को इज्जत देती हैं लेकिन सास बहू को ताने मारने या उसकी बेज्जती करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. यदि आप ऐसा करेगी तो बहू के मन में भी आपके लिए नफरत भर जाएगी. फिर सारी उम्र आप दोनों में तू-तू मैं-मैं होती रहेगी. इसलिए दोनों पक्षों को एक दुसरे की इज्जत करनी चाहिए.
2. एक दुसरे के खिलाफ लोगो को ना भड़काए:
जब भी किसी व्यक्ति की शादी होती हैं तो उसे अपनी माँ और पत्नी दोनों की ही जरूरतों का ख्याल रखना पड़ता हैं. ऐसे में कई बार पत्नी अपने पति को उसकी माँ के खिलाफ भड़काती हैं. साथ ही सास भी बहू के खिलाफ अपने बेटे के कान भरती हैं. इसके बाद जब सामने वाली पार्टी को इसका पता चलता हैं तो घर में हंगामा हो जाता हैं. इसलिए सास और बहू दोनों को ही एक दुसरे की बुराई नहीं करनी चाहिए.
3. दिल में जगह बनाए:
किसी भी व्यक्ति के साथ शान्ति से रहने के लिए उसके दिल में जगह बनाना अति आवश्यक होता हैं. इसके लिए आप दोनों ही समय समय पर एक दुसरे की तरीफ और मदद करते रहे. यदि दस लोगो के बीच आप अपनी बहू की तारीफ कर देगी तो वो बिना कहे ही आपका सारा काम कर देगी. इसी तरह बहू भी यदि अपनी सास की तारीफों के पूल बाँध दे तो वो उसे बेटी की तरह रखेगी.
4. तोहफा दे:
किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए तोहफा बड़ी काम की चीज होती हैं. जब भी कोई कार्यक्रम हो या किसी का बर्थडे या सालगिरह आए तो सास बहू को एक दुसरे को गिफ्ट देने चाहिए. ऐसा करने से उन्हें एहसास होता हैं कि आप बाहर से कैसे भी हो लेकिन दिल के अच्छे हो. उनकी परवाह करते हो.
5. मस्ती मजाक करे:
हंसी मजाक एक ऐसी चीज हैं जो हर तरह के मनमुटाव को ख़त्म करने की ताकत रखता हैं. यदि आप अपनी सास या बहू के साथ दोस्त बन कर रहेंगे और उनके साथ आए दिन हंसी मजाक कर ठहाके लगाते रहेंगे तो आप दोनों को लड़ाई झगड़े करने का वक़्त ही नहीं मिलेगा.
दोस्तों यदि आपको ये टिप्स पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करे ताकि अन्य सास बहू भी घर में मिलजुल के रह सके.