सैफ अली खान और करीना कपूर ने किया ‘पानी की टंकी’ बेचने का Advertisement, लोगों ने ट्रोल कर उड़ाया मजाक
बॉलीवुड जगत के नवाब खान और सैफ अली खान और पत्नी करीना कपूर खान को सबसे बेहतरीन कपल्स के तौर पर जाना जाता है. इन दोनों के प्यार की तारीफ फैन्स हमेशा से करते आए हैं. शायद यही कारण हैं जो लोग इन्हें एकसाथ बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. बता दें कि सैफ और करीना इससे पहले ‘कुर्बान’, ‘एजेंट विनोद’ आदि फिल्मों में एकसाथ लीड रोल्स में नज़र आ चुके हैं. भले ही इनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस मिले ना मिले, लेकिन इनकी शानदार जुगलबंदी सबका दिल जीत लेती है. इसके इलावा इन्हें कईं टीवी विज्ञापनों में भी साथ काम करते हुए पाया गया है.
हाल ही में सैफ और करीना कपूर खान ने एक नया विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खूब चर्चे हो रहे हैं. हैरत की बात यह भी है कि इस ऐड के कारण सैफ अली खान और करीना कपूर खान को यूजर्स के ट्रोलस का शिकार होना पड़ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस ऐड में ऐसा क्या है, जो लोग इनका मजाक उड़ा रहे हैं, तो आईये हम आपको बताते हैं.
पानी की टंकी का है विज्ञापन
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस नए विज्ञापन में दोनों पति पत्नी पानी की टंकी से जुड़ी बात कर रहे हैं. इतने बड़े स्टार्स का पानी की टंकी को लेकर एड देना सच में आश्चर्यजन है. जहाँ एक तरफ विज्ञापन में दोनों ने काबिल-ए-तारीफ एक्टिंग की है, वहीँ इनके डायलॉग सुन कर फैन्स की हंसी के ठहाके बंद होने का नाम नहीं ले रहे. जब इस ऐड को सोशल मीडिया पर साझा किया गया तो ट्विटर पर जैसे लोगों का सैलाब ही उमड़ पड़ा. हर कोई सैफ अली खान और करीना कपूर खान के इस विज्ञापन का ट्रोल बना कर मजाक उड़ा रहा है.
World's Greatest Paani Ki Tanki Ad. pic.twitter.com/1WgDDYp1hR
— Gina Kholkar (@BabaJogeshwari) July 17, 2020
ट्विटर पर उड़ा दोनों एक्टर्स का मजाक
दरअसल, ऐड की शुरुआत में सैफ अली खान और करीना कपूर खान बैठे डिनर कर रहे हैं. दोनों ने काफी सुंदर आउटफिट्स भी पहन रखे हैं और घर में बैठे शानदार खाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं. तभी सैफ करीना को कहते हैं कि काफी समय से उन्होंने करीना के साथ बड़े पर्दे पर किसी फिल्म में काम नहीं किया है. इस बात पर करीना बिलकुल भी दिलचस्पी नही दिखाती और उन्हें कहती हैं कि, “घर पर भी रोमांस, बाहर भी रोमने ही चाहिए क्या?” तभी सैफ उन्हें कहते है कि हम दोनों को एक पानी की टंकी में ऐड करना चाहिए. तभी दोनों इस बात पर सहमती जताते है और ऐड खत्म हो जाती है. लेकिन सीके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने देखिए क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं-
गौरतलब है कि ट्विटर पर शेयर्ड इस पोस्ट पर अभी तक ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं. हर कोई इस कपल द्वारा किए ऐड को ट्रोल कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, ‘तौबा तौबा इसे देख कर सारा मूड खराब हो गया.” वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “इस ऐड को बनाने वाले के लिए तालियां, इसने हमारा औरतों और पाइप्स को देखने का नजरिया बदल दिया.” सैफ और करीना की इस ऐड को लोगों ने काफी वायरल कर दिया है. सोशल ,मीडिया पर हर कोई इन दोनों की चुस्कियां ले रहा है.