‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ के साथ सलमान खान ने किया था मृत्यु को लेकर मजाक, फैन्स बोले- जुबान पर बैठी थी सरस्वती…

टीवी जगत की हैंडसम अभिनेता जो अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों का दिल जीत चुके थे. वह इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके है. जी हां हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला की. सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा बोल दिया. कल उनका ओशिवारा शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जहां उनके निधन की खबर पर फैंस विश्वास नहीं कर पा रहे हैं वही उनकी मां और बहनों का दर्द असहनीय है. सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त आसिम रश्मि, पारस, माहिरा, आरती उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

उनकी काल्पनिक गर्लफ्रेंड और उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल जब उनका नाम पुकारते हुए उनकी तरफ दौड़ी तो सभी लोगों का दिल भर आया. अब सिद्धार्थ भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं पर उनके फैंस के दिल में वह हमेशा जीवित रहेंगे. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है. हाल ही में सिद्धार्थ और सलमान का बिग बॉस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान हॉस्पिटल बेड पर बैठी सिद्धार्थ की मौत के बारे में मजाक कर रही थे.

‘बिग बॉस’ सीजन 13 के वीकेंड के वार एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला से बात की थी इसमें सिद्धार्थ शुक्ला एक हॉस्पिटल बेड पर बैठे हुए थे और सलमान खान उनको छेड़ रहे थे और उनकी मृत्यु के बारे में मजाक कर रहे थे. सलमान खान कह रहे थे, “अब देखते हैं ऊपर वाला आपको बचाता है कि नहीं किसी को ‘बिग बॉस’ में प्यार हो जाता है और किसी की शादी, अब पता चले कहीं बिग बॉस में कोई ऊपर ना चला जाए.”

यह सब बातें सलमान खान सिद्धार्थ को चढ़ते हुए और हंसते हुए कह रहे थे. और सिद्धार्थ भी सलमान खान की बातों से हंसते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो मैं साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान सब का मूड सही कर रहे थे और सिद्धार्थ शुक्ला जी मजाक के मूड में नजर आ रहे थे. हालांकि अब सलमान खान की यह बात सच हो गई है सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वाले का कहना है कि कैसे कभी-कभी मजाक भी सच हो जाता है. मृत्यु को मजाक नहीं बनाना चाहिए. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि सलमान और सिद्धार्थ की काफी अच्छी बॉन्डिंग थी दोनों सेट पर मस्ती मजाक करते नजर आते थे.

एक यूजर ने लिखा कि मृत्यु को कभी भी मजाक में नहीं लेना चाहिए. कभी-कभी जुबान पर सरस्वती बैठ जाती है. और हमारे द्वारा बोली हुई बात सच हो जाती है. एक ने रखा है कि मुझे तो सिद्धार्थ का हंसता चेहरा देखकर रोना आ जाता है. यह क्या हो गया बता दे गुरुवार को सुधार शुक्ला की हार्टअटैक के कारण मृत्यु हो गई वह रात को कोई दवा लेकर सोए थे और करीब करीब 3:00 बजे उनके सीने में तेज दर्द हुआ और उसके बाद वह है सुबह उठे नहीं . उनके निधन की खबर सामने आती हंगामा मच गया.