सलमान के बाद अब यूलिया वंतूर भी खेतों में आई नज़र, धान बोते हुए शेयर की अपनी ये तस्वीर
कोरोना दौर में लॉकडाउन के चलते सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर उनके फार्म हाउस पर ही रह रही हैं। सलमान खान भी लॉकडाउन लगने के वक्त से मुंबई में स्थित अपने घर से दूर फार्म हाउस में ही हैं। और यूलिया के साथ वक्त बिता रहे हैं। आपको याद होगा कि हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर पोस्ट की थी जहां वे मिट्टी में लथपथ नज़र आ रहे थे। अब उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की भी एक पिक्चर सामने आई है।
धान रोपते नज़र आई यूलिया वंतूर-
यूलिया ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वे खेतों में धान रोंपती हुई नज़र आ रही हैं। हालांकि खुले बालों में रेड हुडी पहने यूलिया की नैचुरल माहौल में ये तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है। यूलिया वंतूर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि मैंने बचपन में गर्मियों की अपनी तमाम छुट्टियां गांव में बिताई हैं और मुझे अपने दादा-दादी की खेतों में बीज रोंपने और जानवरों का ख्याल रखने में मदद करने में बड़ा मजा आता था।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें-
उन्होंने ये भी लिखा कि यह उनको बहुत खुशी देता था। मैंने पहले कभी भी धान नहीं बोया है इसलिए ये एक नया अनुभव था। अपने इस अनुभव के बारे में बहुत जल्द मैं और भी चीजें अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करूंगी। जल्दी मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए। यूलिया की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है और हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।
वायरल हुई थी सलमान की तस्वीर-
मालूम हो कि हाल ही में सलमान खान भी खेतों में काम करते नज़र आ रहे थे। उन्होंने हाथ में धान लेकर घूमते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी। जिसपर उन्होंने कैप्शन दिया था- ‘जय जवान, जय किसान। ‘दाने दाने पर लिखा होता है, खाने वाले का नाम।‘ इस तस्वीर को सलमान ने किसानों को समर्पित किया था। इसके बाद उन्होंने मिट्टी में लथपथ होकर भी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। दोनों तस्वीरों को खूब पसंद किया गया था।
क्या यूलिया-सलमान करेंगे शादी-
जब से सलमान खान यूलिया को डेट कर रहे हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही एक-दूसरे से शादी कर लेंगे। हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब यूलिया से सलमान खान से सादी करने पर सवाल पूछा गया था तो यूलिया ने कहा था कि मुझे लगता है कि शादी से ज्यादा जरूरी ये है कि इंसान एक दूसरे के साथ कैसा फील कर रहा है। एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना ज्यादा जरूरी है। यानि अभी तक दोनों का शादी करने का कोई विचार नहीं है।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में दिशा पटानी होंगी। लॉकडाउन खुलने के बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें नमन भारत के साथ। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।