बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली मान्यता से संजय दत्त को हुआ प्यार, उम्र में है 21 साल का फासला, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी

संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं। इनका नाता बॉलीवुड से खानदानी है। इनके माता-पिता भी बहुत अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री थे, जिनका नाम और काम आज भी याद किया जाता है। संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्मों में काम किया है। इन्होंने अपने अभिनय के हुनर से फिल्मी दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है।

संजय दत्त अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। संजय दत्त ने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव को देखा है। यह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका जीवन हमेशा नशीले पदार्थों की लत, हथियारों के मामले में जेल जाने के कारण सुर्खियों में रहा है। संजय दत्त की फिल्में भी फ्लॉप हुई हैं।

वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। यह अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। भले ही संजय दत्त का नाम कई हसीनाओं से जुड़ा है परंतु उन्होंने अपना हमसफर मान्यता दत्त (Maanyata Dutt) को चुना है। शादी के सालों बाद भी यह कपल एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। आज हम आपको संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी एक फिल्म के जरिए शुरू हुई थी। दोनों में जल्द ही अच्छी दोस्ती हो गई। दरअसल, मान्यता दत्त शुरू से ही एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती थीं लेकिन उनको बॉलीवुड में मौका नहीं मिल पाया, तो ऐसे में वह बी ग्रेड फिल्में करने लगीं। मान्यता दत्त को फिल्म “लवर्स लाइक अस” में काम करने का मौका प्राप्त हुआ, जिसके राइट्स पति संजय दत्त ने 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे।

संजय दत्त से मान्यता हैं 21 साल छोटी

मान्यता दत्त और संजय दत्त की मुलाकात इस फिल्म के बाद से ही हुई थी। आपको बता दें कि संजय दत्त और मान्यता दत्त की उम्र में काफी फासला है। संजय दत्त से मान्यता दत्त 21 साल छोटी हैं। भले ही इन दोनों के बीच उम्र का फासला अधिक है परंतु कभी भी इनके प्यार के बीच यह नहीं आया।

बता दें कि मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई 1978 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मान्यता का पहले नाम दिलनवाज शेख था। जब वह बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया लेकिन केआरके की फिल्म देशद्रोही में उनका नाम मान्यता रखा गया था इसके बाद से लोग उन्हें मान्यता के नाम से जानते हैं। संजय दत्त और मान्यता ने शादी से पहले करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया।

संजय दत्त और मान्यता दत्त ने 7 फरवरी 2008 को शादी रचाई थी। संजय-मान्यता ने गोवा में शादी की थी। जब यह दोनों विवाह के बंधन में बंधे थे, तो उस समय के दौरान संजय दत्त की उम्र 50 साल की थी। वहीं मान्यता 29 साल की।

शादी के बाद संजय दत्त और मान्यता दत्त साल 2010 में दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने, जिनका नाम शरान और इकरा है।